एक्शन में योगी की पुलिस, कहा- ‘छतों पर मिले ईंट-पत्थर तो होगी कार्रवाई’

लखनऊ (UP) : योगी की पुलिस नें ऐलान कर छतों से ईंट पत्थर हटाने का निर्देश दिया है।

इधर दिल्ली में CAA को लेकर भड़की हिंसा और बाद में हुए दंगों में कम से कम 40 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वही दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी नागरिकता कानून को लेकर छिटपुट घटनाएं घटी हैं। अलीगढ़ में भी पत्थर बाजी की घटनाएं देखने सामने आई थीं।

इसी बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चौकन्नी हो चुकी है। आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा के बाद यूपी के बिजनौर में भी घरों की छतों पर ईंट-पत्थर मिले थे। वहांं पुलिस नें जाकर ड्रोन से भी चेकिंग की है।

 एहतियातन कुछ क्षेत्रों में पुलिस ने इलाकों में जा-जाकर छतों को खाली रखने की मुनादी करवाई है।

पुलिस ने कहा है कि है “किसी की छतों पर ईट रोड़े पत्थर नहीं रहेंगे। आज का समय दिया जा रहा है सभी अपनी अपनी छतें खाली कर लें। कल को ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी और जिसके छतों पर ये चीजें दिख जाएंगी उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। सभी लोग अपनी छतों से एक रोड़े पत्थर हटा लें।”

उधर दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों में जनजीवन सामान्य हो रहा है दिल्ली सरकार प्रभावितों को राहत सामग्री बांटने का काम भी शुरू कर चुकी है। खुद सरकार के मंत्री, विधायक, पार्षद, व अन्य प्रतिनिधि लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

इसके अलावा कल ही CM केजरीवाल ने हिंसा प्रभावितों के लिए यथोचित मुआवजे की घोषणा की है जिसे कागजात जांचने के साथ लोगों को सौंप दिया जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिल्ली हिंसा पर AAP के विरोध में उतरे DU छात्र, ताहिर हुसैन का फूँका पुतला !

Next Story

दिल्ली में लागू होगा ‘योगी’ फार्मूला, दंगाइयों से ही हर्जाना वसूलेगी दिल्ली पुलिस- रिपोर्ट

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…