/

UP पुलिस ने खबर लीक करने पर राजा भैया को किया प्रताड़ित, जेल में ठूस कहा झूठे SC-ST एक्ट व पोक्सो में फसा देंगे

चित्रकूट: हाल ही में आज तक चैनल द्वारा यूपी के चित्रकूट जिले में स्थित कार्वी खदान में किस तरह से महिलाओ का यौन शोषण किया जा रहा है उसपर एक रिपोर्ट तैयार करी गई थी जिसपर चित्रकूट के एसपी अंकित मित्तल व SDM साहब भड़क उठे।

बाँदा जिले में आज तक की पत्रकार मौसमी सिंह द्वारा की गई इस रिपोर्ट पर एसपी अंकित मित्तल द्वारा कुंडा से विधायक राजा भैया को उनके कार्यालय से उठाकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।

दरअसल 8 जुलाई को चित्रकूट की एक खदान में किस तरह महिलाओ का यौन शोषण किया जाता है उसपर आज तक ने एक रिपोर्ट दिखाई थी जिसके तीन दिन बाद 11 जुलाई को विधायक राजा भैया को उनके अट्टारा स्थित NGO विद्याधाम समिति के कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस वालो ने राजा भैया को बताया कि वह भरतकूप पुलिस थाने से है व चित्रकूट एसपी के आदेश पर उन्हें गिरफ्तार कर ले जा रहे है। राजा भैया को जिसके बाद बिना कोई कारण गिनाये पुलिस गाडी में भर पुलिस अधिकारी चित्रकूट एसपी अंकित मित्तल के पास ले गए।

जहां पर उनसे आज तक की रिपोर्टर मौसमी सिंह की इस रिपोर्ट में मदद करने का आरोप लगया गया। मिल रही जानकारियों के अनुसार पुलिस एसपी अंकित मित्तल रिपोर्ट का सोर्स पता लगाने का प्रयास कर रहे थे। जिसपर मानव अधिकार संस्था HRDA इंडिया ने अपनी नाखुशी जाहिर की है।

Letter by HRDA to NHRC

आगे HRDA इंडिया के नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिसन को लिखे एक पत्र के अनुसार एसपी अंकित मित्तल ने रिपोर्ट में दिखाई खबर की पड़ताल करने के बजाये किसने यह खबर मौसमी सिंह तक पहुंचाई उसको ढूंढने पर जोर दे रहे थे।

आगे HRDA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एसपी ने राजा भैया से किसी अपराधी की तरह बेतुके सवाल जवाब किये। उन्होंने पूछा कि “मौसमी सिंह के साथ कौन गया था” ? वह चित्रकूट क्यों आये थे ? क्या वही मौसमी सिंह को उस जगह तक लेकर गए थे ? ऐसे सवालो से राजा भैया को रात भर थाने में परेशान किया गया।

पूछे गए प्रश्नो से साफ़ था कि एसपी मित्तल महिला तक ले जाने वाले व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास कर रहे थे जिन्होंने इस खबर को मौसमी सिंह तक पहुंचाया था।

वहीं सवालो के जवाब में राजा भैया ने बताया कि वह मौसमी सिंह को पिछले 5 सालों से जानते है लेकिन उन्हें इस खबर के बारे में कोई सुचना नहीं थी।

बार बार मना करने पर एसपी अंकित मित्तल का पारा चढ़ गया व उन्होंने राजा भैया को एससी एसटी एक्ट व रेप में फ़साने की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि वह एक अपराधी है जिसके कारण वह उन्हें आराम से फसा सकते है।

जिसके बाद राजा भैया को लॉक अप में बंद कर दिया गया। 15 मिनट बाद राजा भैया को फिर से लॉक अप से निकाला गया जिसके बाद एक फोटो में राजा भैया को मौसमी सिंह के साथ दिखाते हुए एसपी मित्तल ने चिल्लाते हुए कहा कि “तुम झूठ बोल रहे हो। उस समय तुम वहां मौजूद थे “।

मामला यही तक नहीं थमा एसपी के बाद सदर के CO ने राजा भैया को धमकाते हुए कहा कि उसे पता है कि राजा भैया का उस रिपोर्टर के साथ शारीरिक सम्बन्ध है जिसे वह उनकी पत्नी को बता देगा। बार बार राजा भैया के मना करने पर एसपी अंकित मित्तल का पारा और चढ़ गया जिसके बाद उन्होंने राजा भैया को गालियां देनी शुरू कर दी। पूरी रात लॉक अप में बंद करने के साथ न तो कुंडा विधायक को खाना दिया गया और न ही शौचालय जाने दिया गया।

वहीं अगले दिन सुबह 3 बजे स्टेशन इंचार्ज राजा भैया के पास पंहुचा व राजा भैया को झूठे मुक़दमे में फ़साने के एवज में मौसमी सिंह के साथ वहां जाने के लिए लिखने का दबाव बनाने लगा। जिसपर राजा भैया ने लॉक अप से निकलने के लिए जैसा पुलिस की ओर से कहा गया वैसा लिख डाला। लिखने के बाद 12 जुलाई को राजा भैया को दोपहर करीब 2 बजे रिहा किया गया।

बाहर आने के बाद SDM की ओर से नोटिस भेज राजा भैया से सवाल किया गया है। साथ ही नोटिस में कहा गया है कि राजा भैया के साथ किया गया बर्ताव उचित था और वह एक झूठा सख्स है। जिसपर मानव अधिकार संस्था HRDA इंडिया ने इसे अमानवीय कृत्य करार देते हुए इसकी जाँच करने के लिए नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन को पत्र लिखा है।

अब सवाल यह उठता है कि महिलाओ के साथ यौन शोषण के दोषियों पर कार्यवाई करने के बजाये यूपी पुलिस का जोर इस बात पर क्यों यह कि किसने यह खबर आज तक की रिपोर्टर मौसमी सिंह तक पहुंचाई है। आप सोच कर देखिये कि अगर पुलिस वालो को यह मालूम पड़ जाये कि वह कौन था जिसने इस खबर को लीक किया तो उसके साथ कैसा बर्ताव किया जायेगा।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

3 मुस्लिम युवकों नें की थी बर्बर गौकशी, योगी की पुलिस ने 2 दिन में जेल भेजा !

Next Story

‘चीनी कंपनियां यदि अवैध रूप से ऐप उपलब्ध कराएंगी तो कड़ी कार्रवाई होगी’- भारत सरकार

Latest from Falana Report