रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सीएए व एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों में हुए दंगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 155 दंगाइयों पर गुंडा एक्ट लगाया है।
बीते दिनों रामपुर के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को दिए एक बयान में बताया कि सीएए एनआरसी विरोध प्रदर्शन को लेकर 21 दिसंबर 2019 को जो दंगे हुए थे उसमें मुकदमा थाना गंज और थाना कोतवाली में दर्ज किया गया था। थाना गंज में 832 प्रकरण जबकि थाना कोतवाली में 655/19 दर्ज किया था।
इन दोनों मुकदमों में जो नामित थे और जो कुछ प्रकाश में आए उनमें से कुछ कॉमन नाम भी थे।
इनको हटाने के बाद 174 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। वहीं 174 में से 155 पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इनमें से जो चार्जशीटेड लोग हैं उनपर गुंडा एक्ट के 68 की कार्रवाई कर चुके हैं। बाकी जो बचे हैं उनके खिलाफ भी जल्द गुंडा एक्ट की कार्रवाई करेंगे। और जिला बदर कराएंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग बचे हैं उनकी भी जल्द गिरफ्तारी कर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करेंगे और जिला बदर कराएंगे।