/

UP: ‘हिंदू लड़कियां लाओ, पैसा भी मिलेगा, मजा भी मिलेगा’, बच्चों को धर्मांतरण की तालीम देने वाला मौलवी गिरफ्तार

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में पुलिस ने एक विदेशी मौलवी को गिरफ्तार किया है जिसपर हिंदू लड़कियों के अवैध धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है।

ये मामला तब सामने आया है जब फतेहपुर के थाना गाजीपुर स्थित बड़ी मस्जिद कमेटी के सदस्य अब्दुल मजीद खां ने एसपी राजेश कुमार सिंह को मौलवी हाफिज फिरोज आलम के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया।

मीडिया के सामने आए मस्जिद कमेटी के सदस्य अब्दुल मजीद ने बताया कि करीब 14-15 साल पहले मौलवी हाफिज फिरोज कहीं से आया और यहां मस्जिद में इमामत करने लगा और बच्चों को पढ़ाने लगा। हालांकि दो साल पहले मौलवी को यहां से निकाल दिया गया।

उन्होंने बताया कि मौलवी को इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि ये बच्चों को गलत शिक्षा देने लगा, कहने लगा कि आप अन्य जाति (हिंदू) की लड़कियों को लाइए पैसा भी मिलेगा, मजा भी मिलेगा।

ब्राह्मण लड़की का धर्म परिवर्तन कर कराया निक़ाह:

अब्दुल मजीद ने बताया कि यहां तक कि एक ब्राह्मण की लड़की को लेकर आए और धर्म परिवर्तन करके उसका निकाह भी करा दिया। उन्होंने बताया कि मैंने एसपी, सीओ और थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

पुलिस ने की कार्रवाई

वहीं मामला सामने आने के बाद फतेहपुर पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस के मुताबिक थाना गाजीपुर क्षेत्र में नेपाल देश के नागरिक द्वारा अवैध रूप से पासपोर्ट व फर्जी दातावेज बनवाकर रहने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

अवैध रूप से पहचान पत्र भी बनवाए

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया कि नेपाल का एक संदिग्ध व्यक्ति जो काफी समय से मेवाती मोहल्ला, थाना गाजीपुर, जनपद फतेहपुर में रह रहा था। यहां पर रहते हुए उसने अवैधानिक तरीके से आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवा लिया था। 2016 में इसने पासपोर्ट भी बनवा लिया था।

कई धाराओं में केस दर्ज

उन्होंने कहा कि एक संयुक्त दल ने इसकी जांच की और इसके पश्चात संबंधित धाराओं के तहत थाना गाजीपुर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है और विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जबलपुर: माफिया अकील व शकील के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, 11,000 वर्ग फुट भूमि पर था कब्जा

Next Story

पाकिस्तान में नहीं थम रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मशहूर सिख हकीम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…