“खाना छुने पर ऊँची जाति के लोगो ने करी दलित व्यक्ति की हत्या”, वायर ने चलाई भ्रामक खबर

उत्तराखंड: चंपावत ज़िले में हुई दलित व्यक्ति की हत्या ने सूबे की राजनीती को एक बार फिर चर्चा में ला खड़ा किया है। बड़े मीडिया पोर्टल के मुताबिक दलित व्यक्ति रमेश राम उच्च जाति के द्वारा इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्यूंकि रमेश ने उनके खाने को छू लिया था।

न्यूज़ पोर्टल वायर ने लिखा कि ” रमेश राम को कई घंटों तक शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. इसके बाद उन्हें लोहाघाट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.”

वहीं दलित मीडिया पोर्टल मूकनायक ने लिखा कि “चम्पावत जिले में शादी के दौरान कथिततौर पर एक दलित को सवर्णों की शादी में अपने हाथों से खाना लेना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गवानी पड़ी.”

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा कि “ऊँची जाति के लोगो के साथ भोजन करने पर दलित की हत्या कर दी गई”। ऐसे ही कई खबरों से दिखाया जा रहा है कि दलित व्यक्ति को सिर्फ खाना छुने पर मार दिया गया।

मामले की पड़ताल में हमने पाया कि रमेश राम एक दर्जी है जोकि डूंगर सिंह की दूकान पर कार्य करते थे। डूंगर सिंह ने उन्हें अपने परिवार की शादी में आमंत्रित किया था। इस शादी में अनुसूचित समाज के कई लोग आये थे। शादी में रमेश राम ने जमकर शराब पी थी। जिसकी पुष्टि पुलिस व मौजूद लोगो ने की है। वीडियो फुटेज में भी रमेश दारु के नशे में झूमते हुए दिख रहा है।

शादी के एक दिन बाद रमेश राम बेहोश पाए गए जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में रमेश की मृत्यु हो गई। बात करने पर पुलिस ने पुष्टि की यह चोटें गिरने से आने की संभावना है जिसके लिए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है। दर्जनों लोगो से पूछताछ की गई जिसमे अनुसूचित जाति के लोग भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि खाना नहीं खिलाना होता तो पार्टी में क्यों बुलाते। सभी ने जातिगत भेदभाव की बात को ख़ारिज किया है।

FIR में नहीं है कोई नाम
परिजनों द्वारा दर्ज FIR में भी किसी भी व्यक्ति को नामजद नहीं किया गया है। अज्ञात के नाम से FIR दर्ज की गई है। ऐसे में मीडिया द्वारा जातिगत रंग देना भी भ्रामक है। किसी भी स्थिति में लगाए जा रहे आरोपों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

अनुसूचित समाज के कई लोग पार्टी में शामिल थे जिन्होंने जातिगत विद्वेष के आरोपों को खंडित किया है।


आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।

UPI: NeoPoliticoEditor@okicici

Gpay/Paytm: 8800454121

OR Become a Patron! (Donate via Patreon)

Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलितों की लिंचिंग करते हैं, ये हिंदुत्व नहीं है, हम असली हिंदुत्व हैं: केजरीवाल

Next Story

हरियाणा: तनिष्का को गोली मारने वाला साहिल गिरफ्तार, शादी में अपने दोस्तों को भेजकर ले रहा था पल पल की जानकारी

Latest from देश विदेश - क्राइम

होटल में घुसे मुस्लिम आतंकवादी, हिंदू मजदूरों को कलमा पढ़वाकर पहचान की, गोलियों से भूना: जन्मदिन मनाने पहुँचे थे बिहार के शैलेष और मुकेश

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। बिहार से आए…

क्या हिंदू होना अब जान का खतरा है? कश्मीर में नाम पूछकर सिर में गोली, कानपुर के शुभम की हत्या से देश ग़मगीन

पहलगाम: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के एक नवविवाहित युवक शुभम द्विवेदी की सिर…

रायबरेली में ब्राह्मण युवक की पीट-पीटकर हत्या, ईंट-डंडों से किया हमला, चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सरेनी थाना क्षेत्र के मोनी मोहल्ला सरेनी बाजार में…