मोहम्मद लतीफ़ गैंग ने दलित की झोपड़ी में लगाई आग, बहन बेटियों को भी पीटा

लखीमपुर खीरी (UP): मोहम्मद लतीफ गैंग ने दलितों की बस्तियों पर हमला किया है।

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में दबंग गैंग ने दलित समुदाय के झोपड़ी पर हमला कर जला दिया है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक मैगजगंज थाना क्षेत्र के आशिकनगर गांव में बेखौफ लतीफ़ गैंग के दबंगों ने एक दलित के घर में मारपीट कर झोपड़ी में आग लगा दी। पीड़ितों का आरोप है कि दबंग किस्म के लोगों ने उनको जिंदा जलाने की नियत से झोपड़ी में आग लगा दी। सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

फत्तेपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव आशिक नगर में रंजीत भार्गव ग्राम समाज की जमीन पर काफी दिनों से रह रहे हैं। बताते है कि रविवार शाम तकरीबन पांच बजे खुर्रमनगर निवासी मोहम्मद लतीफ, उनके बेटे व छह साथियों को लेकर रंजीत के घर पर आ धमके। लतीफ ने रंजीत से ग्राम समाज की जमीन को खाली करने के लिए कहा। इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया। 

आरोप है कि लतीफ अपने साथियों के साथ घर में घुसकर महिलाओं-बेटियों और बच्चों को लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे। विरोध करने पर जिंदा जला देने के इरादे से झोपड़ी वाले घर में दिनदहाड़े आग लगा दी। इससे घर के लोग दहशत में है। दबंगों की वजह से डरे सहमें लोग पलायन को मजबूर है। आरोप है कि मामले की सूचना पुलिस चौकी फत्तेपुर को देने पर भी पुलिस ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया।

हिन्दू संगठन ने उठाया मुद्दा:

प्रदेश में काम करने वाले हिंदू संगठन हिन्दू युवा वाहिनी ने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया। संगठन के जिला प्रभारी विपिन मिश्र, नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, नगर उपाध्यक्ष आशीष तिवारी आदि पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी जुटाई। मामले का मुकदमा लिखने, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

दो आरोपी गिरफ्तार

मामले को तूल पकड़ता देख चौकी प्रभारी फत्तेपुर प्रेम चंद्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 2 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। शेष बचे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘सरकारी पैसे पर कुरआन की पढ़ाई नहीं’- असम की BJP सरकार ने की मदरसे बंद करने की घोषणा

Next Story

1947 के बाद पाकिस्तान में 97.6% हिंदू मंदिर नष्ट हो गए हैं- रिपोर्ट

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…