अवैध हथियारों की करते थे सप्लाई, UP पुलिस ने आरोपियों अकबर, मंजूर व नासिर को दबोचा

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक, रामपुर शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा है।

अभियान के अंतर्गत दिनांक 22 जून को अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा. संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी केमरी के नेतृत्व में थाना भोट, रामपुर पुलिस द्वारा खरे वाली पुलिया के पास बाग में अवैध अस्लाहों की खरीद फरोख्त करते हुए 03 अभियक्तों को गिरफ्तार किया गया।

वहीं इस दौरान 01 अभियुक्त पुलिस को आता देख पास में ही 01 अवैध तमंचा फेंककर फरार हो गया। मौके से कुल -01 रायफल, 04 तमंचे, 10 जिन्दा कारतूस व 3000 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने कहा कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्त 1. अकबर पुत्र फरजन्द उर्फ कलवा निवासी ग्राम नंगला बांस नगली का मझरा थाना भोट जनपद रामपुर। 2. अभियुक्त मन्जूर पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम मिलक सनेईया सुख थाना भोट जनपद रामपुर। 3. अभियुक्त नासिर पुत्र मौ 0 आलिम निवासी ग्राम सनईया सुख थाना भोट जनपद रामपुर। फरार अभियुक्त का नाम व पता शाहिद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम पिपलिया जट थाना मिलक खानम जनपद रामपुर।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अकबर व मन्जूर ने बताया कि साहब हम लोग आज यहाँ अस्लाह खरीदने के लिए आये थे। नासिर अस्लाह बेचने का काम करता है। हमने नासिर से अस्लाह खरीदने के लिए कहा तो नासिर अस्लाह देने को तैयार हो गया और हमने नासिर को पूरे पैसे पहले ही दे चुके हैं। केवल 3000 रुपये रोक लिए थे जो आज हमने अस्लाह मिलने के बाद नासिर को दे दिये हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त नासिर उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यहाँ से शाहिद फरार हो गया वह मेरा रिश्तेदार भी है जो कि अस्लाह बेचने का काम करता है। जब मेरे पास कोई पार्टी आती है तो मैं शाहिद को बता देता हूँ। शाहिद मुझे जगह बताकर डिमान्ड के अनुसार अस्लाह पहुंचा देता है। मैं उसके अस्लाह को पार्टी को बेच देता हूँ। इसी बीच मुझे भी अच्छा कमीशन मिल जाता है जो 3000 रुपये मुझसे बरामद हुए हैं वह भी कमीशन के ही हैं। इसके अतिरिक्त मैंने थाना भोट, शहजादनगर, मिलक, गंज, स्वार आदि में भी अवैध अस्लाह डिमान्ड पर दिये हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेलंगाना: यादाद्री मंदिर निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें, CM ने दिए निर्देश

Next Story

UP: कन्नौज में साईं मंदिर में तोड़ी गई मूर्तियाँ, इलाके में तनाव, आरोपी दिलशाद गिरफ्तार

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…