हरिद्वार: उत्तराखंड की पुलिस ने हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर बर्थडे केक काटकर हुड़दंग मचाते 05 युवकों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर केक काटकर बर्थडे पार्टी में हुड़दंग मचाना पांच युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद निवासी चार युवकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों पर ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है। गंगा घाटों पर हुड़दंग मचाने और गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। शनिवार रात हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने हरियाणा के चार युवक और ज्वालापुर निवासी उनके एक दोस्त को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड से गिरफ्तार किया है। हरियाणा के युवक ब्रह्मकुंड पर जन्मदिन का केक काटकर हुड़दंग मचा रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी 1. कमल, 2- संदीप, 3- दीपक, 4- रुप पांडे एवं 5- विकास पांडे निवासी शास्त्री नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
साथ ही गंगा घाट पर गंदगी करने पर 17 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना किया गया।