छात्रवृत्ति घोटाले में SIT ने भीम आर्मी नेता को किया गिरफ्तार, 3.4 करोड़ गबन करने का आरोप

हरिद्वार: उत्तराखंड के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में वांछित शिक्षण संस्थान समूह के डायरेक्टर को राज्य की एसआईटी ने सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। वह भीम आर्मी का क्षेत्रिय नेता है।

आरोपी निदेशक सहारनपुर में भीम आर्मी का नेता एवं आजाद समाज पार्टी का जिलाध्यक्ष भी है। आरोप है कि निदेशक ने फर्जी तरीके से कई छात्रों के रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किए।

एसआईटी प्रमुख टीसी मंजूनाथ ने बताया कि जांच के दौरान एक शैक्षणिक संस्थान समूह के कॉलेजों ओम संतोष पैरामेडिकल आईटीआई भगवानपुर, यस पैरामेडिकल आईटीआई सिकरोड़ा व ओम संतोष पैरामेडिकल आईटीआई सहारनपुर सहित चार संस्थानों पर 3.45 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति के गबन का आरोप है। इस संबंध में हरिद्वार के भगवानपुर तथा सिडकुल थानों व देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इन संस्थानों का डायरेक्टर अनिल कुमार निवासी माटू वाला सहारनपुर तब से ही फरार था। पुलिस ने अदालत से उसका गैर जमानती वारंट प्राप्त कर बुधवार को उसे सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार निदेशक अनिल कुमार भीम आर्मी का सक्रिय नेता बताया गया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सिर्फ़ 3 धर्मों के चुनाव पर UN में भारत बोला- हिंदू व भारतीय धर्म विरोधी हिंसा स्वीकारने में विफल UNGA

Next Story

हरियाणा में बच्चों को दी जाएगी योग शिक्षा, स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला पहला राज्य

Latest from उत्तर प्रदेश