वीडियो: रियाज ने साथियों संग मिलकर अंकित शर्मा के परिवार पर किया हमला, प्रेग्नेंट पत्नी व बूढ़ी माँ को भी पीटा

लखनऊ: प्रदेश के राजधानी के तेलीबाग चौक से दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पीजीआई थाने के अंतर्गत आने वाले तेलीबाग चौकी के अंतर्गत वृंदावन सेक्टर 5 में रहने वाली कंचन (परिवर्तित नाम) का आरोप है कि बच्चों के विवाद में पड़ोस के ही रहने वाले दबंग रियाज, समीर, सना व रानी जहां शब्बो ने मिलकर लाठी, डंडो व पत्थर से उनके घर पर हमला कर दिया। अचानक हमले में घर पर मौजूद माँ बेटी व भाभी को बहुत बुरी तरह मारा पीटा। घटना के समय उनके घर पर कोई पुरूष मौजूद नही था।

पीड़िता ने बताया कि गुंडों ने उनकी प्रेग्नेंट भाभी पर भी रहम नहीं दिखाई। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे की है। घटना की सूचना पीड़िता द्वारा डायल 112 पर भी दी गई थी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले गई थी। पीड़िता ने बताया कि वह अपने ससुराल दुबग्गा से तेलीबाग अपनी माँ के यहाँ एक शादी में शामिल होने के लिये आई थी। उक्त घटना में पीड़िता की माँ को कान में चोट आई है। पीड़िता के मुताबिक इस पूरी घटना का वीडियो भी उनके पास मौजूद है।

https://twitter.com/Vikas_fd/status/1393804295443677186

पीजीआई पुलिस ने दोनों पक्षों को चिकित्सीय प्रशिक्षण के लिये सिविल अस्पताल भेज दिया था। पीड़िता का कहना है कि प्रतिवादी द्वारा पहले मारपीट की गई, और झूठे मुकदमे में फ़साने की साजिश की जा रही है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा लिखकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, आरोपी रियाज़ और उसके परिवार वाले किस तरह महिलाओं को भद्दी भद्दी गलियां दे रहे हैं और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे है।

दिनदहाड़े हुई घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है। अंकित शर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं जब उन्हें आरोपियों द्वारा इस तरह से परेशान किया जा रहा है। कुछ महीने पहले भी उनके साथ इस तरह की घटना हो चुकी है। दबंग रियाज और उसके साथी उनपर 24 घंटे नजर बनाये हुए है। ऐसे में उनके लिए घर से निकलने में भी दहशत है।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान ने अंकित ने घर छोडकर इलाके से पलायन करने में भी असमर्थता जताई। अंकित आगे कहते है कि, वर्तमान में उनके पास इलाके में न रहने का विकल्प बचा है न ही छोड़कर जाने का। आरोप है कि रियाज के पहचान के किसी रसूखदार का उसे संरक्षण प्राप्त है जिस कारण उसके हौसले बुलंद हैं। पीड़ित परिवार के घर में दिनदहाड़े हुई तोड़फोड़ और मारपीट से परिवार में मौजूद महिलाएं और बच्चे डर के साए में जीने को मजबूर है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आज घटना के तीसरे दिन भी आरोपी हंगामा और तोड़फोड़ जारी रखे है।

प्रदेश की राजधानी में दिनदहाड़े हुई इस घटना से जाहिर है कि किस तरह से गुंडों और दबंगों के हौसले बुलंद हैं। लॉ एन्ड ऑर्डर की दुहाई देने वाला प्रशासन भी मामले में कोई कार्रवाई कर पाने में असमर्थ नज़र आ है। राजधानी में महिलाओं के साथ हुई इस तरह की घटना ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए उठाये जा रहे क़दमों की भी पोल खोल दी है।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Previous Story

MP: रीवा में कोरोना नियम तोड़ मस्जिदों में बुलाई गई भीड़, 5 मौलवियों समेत नमाजियों पर FIR दर्ज

Next Story

चुनाव में वोट न देने पर दलितों ने ब्राह्मण परिवार को कुल्हाड़ी-रॉड से पीटा, फिर लगाया SC-ST एक्ट

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…