अनुज नें 28 सितंबर 2019 को वो पोस्ट किया जिसमें लिखा कि “रोचक जनकारी क्या आप जानते हैं ? विश्व के सबसे बड़े विद्वान बाबा साहब अंबेडकर 10वीं में 750 में 282 (37.6%) अंक प्राप्त किये थे।”
रोचक जनकारी क्या आप जानते हैं?
विश्व के सबसे बड़े विद्वान बाबा साहब अंबेडकर
10th में 750 में 282 (37.6%) अंक प्राप्त किये थे ?— ANUJ??BAJPAI (@Real_Anuj) September 28, 2019
लेकिन अनुज के इस पोस्ट पर लोगों ने जानकारी को प्रूफ़ के साथ देने की बात कही कुछ नें तो अंबेडकर की मार्कशीट भी मांगी ।
भाई अगर सबूत हो तो जरूर देना
— SANJEEV SHRIVASTAV100%FB (@Sanjeev09156976) September 28, 2019
भाई साहब उनकी मार्कसीट कहाँ से मिली आपको
— कुँवर जितेंद्र सिंह तोमर (@pnmjitendra) September 28, 2019
हो सके तो मार्क सिट सार्वजनिक किजीए भाई साहब!!
— Patvat Rathore (@PatvatR) September 28, 2019
और लिखा कि “बहुत से लोग प्रूफ मांग रहे थे और हमारे संदेश को फेक कह रहे थे सभी लोग पढ़े इसे” !
बहुत से लोग प्रूफ मांग रहे थे और हमारे संदेश को फेक कह रहे थे सभी लोग पढ़े इसे pic.twitter.com/XE2XLgdsCV
— ANUJ??BAJPAI (@Real_Anuj) September 29, 2019
ब्लू टिक यानी वेरिफाइड अकाउंट से पोस्ट होने के कारण फलाना दिखाना की टीम ने इस वायरल पोस्ट की जांच पड़ताल शुरू की।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’