थाने में गालियाँ बकते, गुंडई करते साक्षी मिश्रा के पति अजितेश का वीडियो वायरल !

थाना किला: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमे साक्षी मिश्रा के पति अजितेश सिंह थाने में एक गुंडे के साथ मिल कर पुलिस वालो को जमकर गलिया रहे है।

वीडियो जब हमारी टीम के पास पंहुचा तो मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने इसकी छानबीन शुरू की। हमने अपनी शुरूआती छानबीन से पाया की यह वीडियो 5 सितम्बर 2018 का है जिसमे अजितेश सपा नेता के साथ थाने गुंडई का उम्दा प्रदर्शन कर रहे है।

आपको बता दे कि थाना किला के पुलिस वालो ने सितम्बर 2018 को सपा सपा नेता समाजवादी युवजन सभा का जिला अध्यक्ष वैभव गंगवार को पुलिस ने जमीन हड़पने के मामले में हिरासत में लिया था जिसके बाद थाने पहुंच कर अजितेश व वैभव ने थाने के सभी पुलिस वालो को जमकर गालिया दी व हड़काने लगे।

अजितेश गुंडई कर रहे सपा नेता के समर्थन में पहुंचे थे जो की वीडियो में नेता के साथ दिख सकते है। गाली बकने में कोसो आगे दिख रहे सपा नेता वैभव लगातार धमकी दे रहे है कि वह खड़े खड़े किसी भी पुलिस वाले का ट्रांसफर कर सकते है।

जिस तरह वह पुलिस वालो को धमका रहे है उससे साफ़ जाहिर की सपा सरकार में कानून व्यवस्था की किस प्रकार धज्जिया उड़ाई जाती है।

वही आखिर की वीडियो में अजितेश वीडियो बना रहे पुलिस वाले को वीडियो बनाने से मना कर रहे है व उनसे कैमरा बंद करने की धमकी दे रहे थे।

आपको बता दे कि इससे पहले अजितेश के पड़ोसियों ने अजितेश पर कई तरह के आपराधिक मुक़दमे दर्ज होने का आरोप लगाया था जिसके बाद यह वीडियो भी सामने आई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अजितेश तो ठाकुर बताता था, यह कब दलित हो गया जानकार आश्चर्य हुआ: पड़ोसी

Next Story

विश्वकप-19 फ़ाइनल: धोनी को रन-आउट करके रुलाने वाले गप्टिल को फ़ाइनल में वही रन-आउट नसीब, यूजर्स…!

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…