नई दिल्ली- जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर की दीवारों पर ब्राह्मणों के खिलाफ बेहद ही विवादित और आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं, जिसके माध्यम से ब्राह्मणों को कैंपस के साथ-साथ भारत छोड़ने की धमकी भी दी गई हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं।
दी गई बदला लेने की धमकी
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बाद अब दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भी ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे गए है, जहां कैंपस स्थित स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारतों पर लाल रंग के पेंट से ब्राह्मण कैंपस खाली करो, यहां खून होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो, शाखा वापिस जाओ, जैसे विवादित और आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं।
इतना ही नहीं दीवारों पर लिखे स्लोगन के माध्यम से ब्राह्मण-बनिया को कई तरह की धमकियां भी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि ‘ब्राह्मण-बनिया हम आ रहें है, बदला लेगें, जैसे नारे भी लिखें गए हैं।
वहीं इस पूरी घटना के बाद विश्वविद्यालय के द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कुलपति, प्रोफेसर संत श्री डी पंडित ने एसआईएस, जेएनयू में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा दीवारों और फैकल्टी कमरों को विकृत करने की घटना को गंभीरता लेते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया हैं।
वहीं एवीबीपी की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने निंदा करते हुए कहा कि शैक्षणिक परिसर स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- में वामपंथी गुंडों द्वारा की गई तोड़-फोड़ और इमारत की दीवारों पर लिखे गए अपशब्द बेहद निंदनीय है, ये सब उन्हें डराने के लिए किया गया है।
ट्विटर ट्रेंड हुआ ‘ब्राह्मण लिव्स मेटर’
यह पहली बार नहीं है जब ब्राह्मण के खिलाफ जहर उगला जा रहा है, आए दिनों ब्राह्मण के ऊपर अनर्गल टिप्पणी की जाती हैं। लेकिन जेएनयू में हुई घटना के बाद माहौल गरमा गया और विवादित नारों की तस्वीर वायरल होने के बाद ट्विटर पर “ब्राह्मण जीवन मायने रखता है” ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.