वसीम रिजवी के हिंदू बनने से उन सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी जो अपने मूल की ओर लौटना चाह रहे हैं: VHP

लखनऊ: हाल ही में इस्लाम धर्म छोड़कर वसीम रिजवी से जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी बने पूर्व शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन का आज विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने आज विहिप कार्यालय में अभिनंदन व स्वागत किया।

परांडे ने इस अवसर पर कहा कि जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का यह कदम अभिनंदनीय है। इससे उन सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी जो अपने मूल की ओर लौटना चाह रहे हैं। भूलों को सुधार, अपने मूल की ओर लौटना मानव धर्म है। जो भी हिन्दू धर्म में लौटना चाहे हम हृदय से उन सभी का स्वागत करेंगे।

विहिप महामंत्री ने यह भी कहा कि वसीम रिजवी ने गत अनेक वर्षों से मुस्लिम समाज की कुरीतियों व कट्टरता के निदान के लिए अनेक अभूतपूर्व प्रयास किए किन्तु इस्लामिक जिहादियों व कट्टरपंथियों ने अपने पैरों पर हथौड़ा मारना ही उचित समझा।

परांडे ने कहा कि मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध वर्ग को गंभीरता से विचार कर इस्लामिक कट्टरवाद को जड़ से मिटाने हेतु पहल करनी चाहिए। अन्यथा जिहादी मानसिकता व कट्टरता से शेष लोग तो पीड़ित हैं हीं, इस्लाम को भी निगल जाएगी।

विहिप के श्री राम भवन लखनऊ स्थित प्रांत कार्यालय में उनका अभिनंदन कर हुए उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम जन्मभूमि की मुक्ति के संदर्भ में श्री जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने जो कार्य किए उनके लिए भी वे साधुवाद के पात्र हैं। हम सभी से आह्वान करते हैं कि भूलों को सुधार अपने पूर्वजों के मूल की ओर लौट घरवापसी करें। हिन्दू समाज उन सभी का हृदय से स्वागत करेगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP में सरकारी व निजी संपत्ति को हानि पहुंचाने वालों से होगी वसूली, अगली कैबिनेट में आएगा कानूनी मसौदा

Next Story

कुन्नूर हादसा: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर संस्था का नामकरण करेगी योगी सरकार

Latest from अरे

पंजाब में PM की सुरक्षा में चूक के बाद दौरा रद्द, पुलिस ने सुरक्षा आश्वासन दिया मगर आगे मिले प्रदर्शनकारी

फिरोजपुर: पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने…

‘मुस्लिम बच्चे स्कूलों में न करें सूर्य नमस्कार, ये सूर्य की पूजा का रूप है’: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का फरमान

लखनऊ: देश की एक बड़ी मुस्लिम संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्कूलों में…