मवेशी के खेत में घुसने का करते थे विरोध तो दलितों ने करी ब्राह्मण किसान की हत्या

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दलित महिला को 14 माह पूर्व हुए हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। जिले के नगर पंचायत कोरांव स्थित गोविंद नगर मोहल्ले में नवंबर 2020 को अनिल कुमार ओझा की बर्बरता से हत्या कर दी गई थी।

इस हत्या में चार आरोपियों की तलाश पुलिस को थी जिसमे पहले ही पुलिस ने महिला के परिवार से 3 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में महिला की तलाश में पुलिस कई दिनों से दबिश दे रही थी। जिसके बाद मुखबिरों की सुचना पर पुलिस ने अभियुक्त निर्मला सोनकर को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने IPC 323, 504, 506, 302 में मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

क्या था मामला
मृतक अनिल ओझा का दलित परिवार से खेत में मवेशी घुसने को लेकर अकसर विवाद होता था। जानकारी के मुताबिक हीरा लाल सोनकर के मवेशी अनिल ओझा की फसल ख़राब कर दिया करते थे।

जिसका विरोध करने पर हीरा लाल मारपीट करता व एससी एसटी एक्ट में फ़साने की धमकी देता था। इसी विवाद में पूर्व योजना के तहत हीरा लाल ने अपने परिवार के सदस्यों से के साथ मिलकर अनिल ओझा की हत्या कर दी थी। अनिल का शव मिलने के बाद से पुलिस को तीनो की तलाश थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मुकदमा दर्ज करने में देरी, थाना प्रभारी महेश पाण्डेय पर लगा एससी एसटी एक्ट

Next Story

भाजपा विधायक पुत्र और पूर्व प्रधान सहित दर्जनों लोगों पर SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…