39 वर्षों तक गंगा संरक्षण का कार्य करने वाले प्रो. दीनानाथ शुक्ल के नाम पर सड़क का नामकरण करेगी योगी सरकार

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक सड़क का नाम प्रयागराज के भागीरथ के नाम से मशहूर दिवंगत प्रोफेसर दीनानाथ शुक्ल के नाम पर करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज के दो मार्गों के नामकरण की स्वीकृति दी है। प्रयागराज के मऊआइमा – धीनपुर मार्ग को रंगबहादुर पटेल मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

बता दें कि रंग बहादुर पटेल प्रयागराज के सोरांव से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहें हैं।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्णय लिया है कि प्रयागराज के सोरांव – होलागढ़ मार्ग को दीनानाथ शुक्ल मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

कौन थे प्रयागराज के भागीरथ:

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर दीनानाथ शुक्ल ‘दीन’ पिछले 39 वर्ष से लगातार भगवती गंगा को बचाने की कवायद में जुटे थे। प्रो. शुक्ल मूलरूप से प्रयागराज जनपद के होलागढ़ थाना के हंसराजपुर के रहने वाले थे।

माघ मेला या कुंभ मेला में दूर-दूर से आने वाले लोगों को गंगा की अवरलता के प्रति जागरूक करने के लिए दीनानाथ शुक्‍ल वॉल पेंटिंग कराते थे। उनके द्वारा लिखवाए गए दीवारों पर श्लोक व नारे को लोग एक बार अवश्‍य पढ़ते थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बड़ी सफलता: मसूद अजहर के भतीजे व पुलवामा हमले के सूत्रधार इस्माइल अल्वी को सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया

Next Story

रामभक्तों के लिए खुशखबरी, जल्दी ही राम मंदिर में कर सकेगें दर्शन और पूजा पाठ

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…