/

संजय सिंह पर पार्टी फंड चुराने का आरोप लगाने वाले युवा AAP नेता को बनाया गया UP का प्रवक्ता

नई दिल्ली: आप सांसद पर पार्टी फंड केे चोरी का आरीरोप लगाने वाले पार्टी के युवा नेता रत्नेश मिश्रा को अब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश का प्रदेश प्रवक्ता बना दिया गया है।

गुरुवार को रत्नेश मिश्रा ने सांसद संजय सिंह से मुलाकात की। इसी मुलाकात के बाद पार्टी से उनका निष्कासन खत्म कर दिया गया और नई जिम्मेदारी भी दी गई। 

मुलाकात के बाद रत्नेश ने फेसबुक पर बताया, “मेरा निष्कासन निरस्त कर मुझे आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश का प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर अरविंद केजरीवाल और मेरे साथ इस संघर्ष में हर कदम पर खड़े रहे बड़े भाई आदित्य कुमार का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार। संजय सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को मज़बूत बनाने और 2022 में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रयास और मज़बूती से किया जायेगा।”

संजय सिंह पर लगाए थे गम्भीर आरोप

बता दें कि रत्नेश ने संजय सिंह को झूठा करार देते हुए उन पर राम विरोधी होने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि जमीन खरीदने के मामले में संजय सिंह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को बदनाम कर रहे हैं। रत्नेश मिश्र ने कहा था कि गोंडा का निवासी होने की वजह से उन्हें दिल्ली से अयोध्या भेजकर संतों को ट्रस्ट एवं बीजेपी के विरुद्ध तैयार करने को बोला गया।

उन्होंने संजय सिंह पर आरोप लगाया था कि वह पार्टी का फंड खाते हैं, घोटाला करते हैं। संजय ने पार्टी फंड का पैसा चुराकर सुल्तानपुर में अपना आलीशान मकान बनवाया है। रत्नेश ने कहा कि पार्टी फंड का पैसा चुराने वाले चोर के राम मंदिर पर सवाल उठाने से मैं आहत हूं। मैं माननीय मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल जी का सच्चा सिपाही हूं और सदैव रहूंगा। उन्होंने कहा कि संजय सिंह को पार्टी से निकालने की मांग करूंगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

DRDO ने आकाश-NG का सफल परीक्षण किया, 3 दिन में दूसरी उपलब्धि

Next Story

नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना का उठाया मुद्दा, कहा- केंद्र पुनर्विचार करे

Latest from उत्तर प्रदेश