/

मेरठ में ऊँची जाति के युवक ने करी दलित से शादी, भाईयों ने चाकू से गोदकर करी हत्या

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के गेसूपुर जुनुबी गांव में एक ऊँची जाति के युवक को दलित युवती से प्रेम विवाह करना बेहद भारी पड़ गया। गाँव में धार्मिक कार्य से आये मृतक श्रवण कुमार(उपाध्याय) की लड़की के भाईयों ने बर्बर हत्या कर डाली। जिसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम कोशिन्द्र सुन्दर सिंह है। पुलिस ने बताया कि कोशिन्द्र ही घटना का मुख्य अभियुक्त है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बता दे कि मृतक युवक का उसी के साथ पढ़ने वाली राधा जाटव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद करीब ढाई साल पहले दोनों ने भाग कर कोर्ट मैरिज कर ली थी। तभी से लड़की के भाई कोशीन्द्र ने श्रवण के गाँव में दिखने पर हत्या की धमकी दी थी।

शादी के बाद से श्रवण पत्नी के साथ हापुड़ के पिलखुवा में रह रहा था। गाँव में उसके पहुंचने की सूचना को पाते ही लड़की के भाईयों ने चाकू व तमंचे से लेस होकर युवक के घर पहुंचकर धावा बोल दिया। मृतक के सहपाठी रहे सूरज सिंह ने बताया कि श्रवण काफी होनहार था। उसने कुछ समय पहले ही दलित समुदाय से आने वाली राधा के साथ भागकर विवाह किया था।

भाईयों द्वारा जान से मारने की धमकी के चलते वह करीब दो वर्षो तक अपने घर नहीं आया था। गाँवआने की सूचना पाने पर लड़की के भाईयों ने श्रवण को गोली व चाकुओ से गोदकर मारा डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

वहीं घटना पर थाना प्रभारी मोहन शर्मा ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर भाई समेत 6 लोगो के खिलाफ पति की हत्या की तहरीर लिखी गई है। मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य भी जल्द पकड़ लिए जायेंगे।


#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर

Scan to support our true journalism
+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आत्मनिर्भर भारत के तहत पहल, अंतरिक्ष में भेजी जाएगी भगवदगीता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर

Next Story

उन्नाव केस: फ़र्जी खबर पर UP पुलिस ने FIR की तो भीम सेना ने CM योगी व पुलिस पर ही Sc-St में कराई FIR

Latest from उत्तर प्रदेश