ड्रोन के जरिए जम्मू वायुसेना स्टेशन में दो विस्फोट, एजेंसियों ने शुरू की जांच

जम्मू: जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के दो कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए जिसकी जांच एजेंसियों ने शुरू कर दी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि रविवार को जम्मू में वायुसेना अड्डे के अंदर हमले को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

एजेंसी के सूत्रों ने कहा, “विस्फोटों में किसी विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दो कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।”

इस बीच, भारतीय वायु सेना (IAF) ने बताया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के दो कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए।

Airforce Station Jammu (Twitter)

एक विस्फोट में एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा जबकि दूसरा एक खुले क्षेत्र में विस्फोट हुआ। वायुसेना ने कहा कि किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इसमें कहा गया है कि मामले की जांच सिविल एजेंसियों के साथ की जा रही है। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर आज की घटना के बारे में वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं।

वहीं एक कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को नरवाल इलाके से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया और उसके पास से पांच आईईडी जब्त किए।

पुलिस ने कहा, “आरोपियों के पास से पांच आईईडी बरामद किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जबरन अतिक्रमण और धर्मांतरण के दबाव से पलायन को मजबूर अल्पसंख्यक हिंदू परिवार

Next Story

मदरसा प्रबंधक बोला- ‘स्वामी दर्शन का सर तन से जुदा करने पर दूंगा 1 करोड़, UP पुलिस ने दबोचा

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…