UP: चाकुओं से गोदा, अधमरा होने पर प्राइवेट पार्ट भी काट डाला; 5 आरोपी दलित समाज से, चचेरे भाई की आंखों के सामने हुई वारदात

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नीभापुर (पूरे लाल) गांव निवासी 22 वर्षीय शुभम तिवारी की कुछ लोगों ने बेहद क्रूरता से हत्या कर दी। वह अपने चचेरे भाई पवन के साथ बरिया रामपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे 5 युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। तीन लोगों ने शुभम को चाकुओं से ताबड़तोड़ गोदा और जब वह अधमरा हो गया, तो उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया। यह पूरी वारदात चचेरे भाई की आंखों के सामने हुई। सभी आरोपी दलित समाज से हैं और शुरुआती जांच में पैसों को लेकर पुराना विवाद सामने आया है।

कैसे हुई वारदात: स्टेशन जाते समय घेरकर बेरहमी से मारा

शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे शुभम तिवारी अपने चचेरे भाई पवन के साथ प्रयागराज जिले के बरिया रामपुर रेलवे स्टेशन की ओर निकला था। दोनों जैसे ही स्टेशन से करीब 200 मीटर पहले सोरों गांव के पास पहुँचे, तभी वहां पहले से छिपे बैठे 5 युवकों ने उन्हें घेर लिया। बिना कुछ बोले उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। दो युवकों ने शुभम को पकड़ लिया और तीन उस पर चाकू से हमला करने लगे। चचेरे भाई पवन को भी रोके रखा गया। शुभम जब अधमरा होकर गिर पड़ा, तब दरिंदों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। इसके बाद भी वे उसे चाकुओं से गोदते रहे।

चचेरे भाई की आंखों के सामने सबकुछ हुआ, बोले- “मैं बेबस था”

चचेरे भाई पवन तिवारी, जो पूरी घटना का प्रत्यक्षदर्शी है, ने बताया, “हम दोनों स्टेशन जा रहे थे। अचानक 4-5 लड़के आए और बिना कुछ कहे हमला कर दिया। मैं कुछ समझ पाता, उससे पहले भाई को चाकू से गोदना शुरू कर दिया गया। मैं 112 नंबर पर कॉल कर रहा था, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया। उन्होंने मेरा भी हाथ पकड़ा हुआ था।” पवन ने बताया कि जब शुभम गिर पड़ा तो हमला और तेज हो गया। प्राइवेट पार्ट काटने के बाद भी चाकू मारते रहे। “मैं देख रहा था और कुछ कर ही नहीं सका,” पवन रोते हुए बोला।

सभी आरोपी दलित समाज से, पैसों के विवाद में हत्या की आशंका

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि शुभम तिवारी का जौनपुर के पैवरा थाना क्षेत्र के कुछ युवकों से पैसों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद में शुभम को जान से मारने की साजिश रची गई थी। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 112 पर दोपहर 1 बजे सूचना मिली कि एक युवक का शव तिराहे पर पड़ा है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान शुभम तिवारी (22) निवासी नीभापुर, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर के रूप में हुई।पांचों आरोपी दलित समुदाय से हैं, और दो संदिग्धों की पहचान हो चुकी है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

परिजनों का हंगामा, मां बेसुध, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

घटना की खबर मिलते ही शुभम के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मां पुष्पा तिवारी बेटे के शव से लिपटकर बेसुध हो गईं। पिता त्रिलोकीनाथ तिवारी और बड़े भाई पुष्पेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल था। इलाके में भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया। एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह और डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: ब्राह्मण प्रेमी की OBC प्रेमिका के परिजनों ने की हत्या, 14 बार चाकू से गोदकर मार डाला

Next Story

OBC दर्जा का आधार सिर्फ पिछड़ापन, धर्म से कोई लेना-देना नहीं: ममता बनर्जी

Latest from उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में मंदिर में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप: दलित युवक ने पुजारी की ईंट से कूचकर हत्या की, बचाने आए सेवादार की भी गई जान

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलंदा गांव में मंगलवार सुबह एक दलित युवक…