लखनऊ: कानपुर के मूसेपुर गांव में जाति आधारित भेदभाव की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 22 सितंबर की रात को राहुल शर्मा नामक सवर्ण युवक को उसकी OBC गर्लफ्रेंड के परिवारवालों ने पीट-पीटकर मार डाला। राहुल अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था, लेकिन उसके प्यार की कीमत उसकी हत्या से चुकानी पड़ी। इस घटना के बाद गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है।
2.5 घंटे तक पीटा, मां-बाप दरवाजा खुलवाते रहे
राहुल अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए रात में उसके घर गया था, जो उसके घर से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर था। लड़की के पिता और भाइयों ने दोनों को एक साथ देख लिया और गुस्से में आकर राहुल को घर के अंदर बंद कर दिया और बेरहमी से पीटने लगे। राहुल की मां गोमती ने कहा, “मैं सिर्फ उसे तड़पते हुए देखती रही। वो 2.5 घंटे तक मेरे बेटे को मारते रहे। अगर वो कह देते, तो हम राहुल को कहीं और भेज देते। हमारा उनसे कोई झगड़ा भी नहीं था।” राहुल के परिजनों ने दरवाजा खुलवाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया। जब दरवाजा खुला, तो राहुल खून से लथपथ बेहोश पड़ा था। लड़की की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मां और बहन का दर्द
राहुल की मां गोमती ने बताया कि, “हम सवर्ण हैं और वो लोग OBC थे। अगर वो मान जाते, तो हम उनकी लड़की को अपना लेते, लेकिन वो कभी तैयार नहीं थे।” राहुल की मां ने बताया कि उनके बेटे का 2 साल से उस लड़की से प्रेम था, लेकिन 6 महीने पहले जब लड़की के परिवार को इस रिश्ते का पता चला, तब से ही हालात बिगड़ने लगे। इसी तनाव ने अंत में राहुल की जान ले ली। राहुल की बहन पूजा ने दुखी होते हुए कहा, “मेरा भाई कमरे के अंदर तड़पता रहा और अब इस दुनिया में नहीं है। अब रक्षाबंधन में किसे राखी बांधूंगी?” तीन बहनों के इकलौते भाई राहुल की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
राहुल की मौत के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया और लड़की की मां और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस घटना की पूरी जांच में जुटी हुई है।लड़की OBC समुदाय से थी, जबकि राहुल सवर्ण जाति से था। इसी जातिगत भेदभाव के चलते लड़की के परिवार ने राहुल को स्वीकार नहीं किया और अंत में उसे पीट-पीटकर मार डाला।