5 ब्राह्मण युवकों को चाकू से गोदकर सड़क पर फेंका, 4 की मौके पर मौत, हत्याकांड से कांपा जबलपुर

जबलपुर: तिमरी गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जुए को लेकर पहले से चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की चाकू से हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला उस समय सामने आया, जब पीड़ित पक्ष ने जुआ खेलने से मना किया था और आरोपी पक्ष ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया।

जुए को लेकर पुराना विवाद बना हत्या का कारण

पाटन पुलिस के अनुसार, नूनसर इलाके के तिमरी गांव में दो परिवारों के बीच लंबे समय से जुए को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह पीड़ित परिवार के सदस्य गांव की एक दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे। इसी दौरान, आरोपी परिवार ने अचानक उन पर चाकू, लाठी और डंडों से हमला कर दिया। हमले में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई कुंदन पाठक (35) और चंदन पाठक (29) के अलावा उनके चचेरे भाई समीर (19) और अनिकेत दुबे (26) शामिल हैं। इसके अलावा विपिन और छोटू नामक दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जुए से रोका, तो बेटे मार दिए

कुंदन और चंदन के पिता गणेश पाठक ने कहा, “हमने जुआ खेलने से मना किया था। इसको लेकर पहले थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। साहू परिवार तभी से हमारे खिलाफ रंजिश रखे हुए था। सोमवार को मेरे बेटों को कालू साहू ने घर से बुलाया। जैसे ही वे दुकान पहुंचे, पप्पू साहू, दिन्नु साहू, संजू साहू और मनोज साहू ने लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया।”

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

घटना के बाद पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने जबलपुर-दमोह रोड पर शवों को रखकर चक्काजाम कर दिया। वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। चार घंटे के प्रदर्शन के बाद जाम समाप्त हुआ और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात, विधायक ने दिलाया भरोसा

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पाटन के विधायक अजय विश्नोई ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है। आरोपी परिवार के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस पूरे हमले की घटना कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हाथरस कांड में निर्दोष छोड़े गए लड़कों को बताया रेपिस्ट, राहुल गाँधी पर दर्ज हुआ मुकदमा, MP MLA कोर्ट में सुनवाई

Next Story

तेलंगाना में SC आरक्षण का वर्गीकरण: तीन श्रेणियों में 15% कोटा, मदिगा-माला समेत 59 जातियों पर असर

Latest from मध्य प्रदेश