इंटरव्यू 2013: जब आरक्षण पे बोले थे PM मोदी- ‘समय का कर रहे हैं दुरुपयोग’

नईदिल्ली : आरक्षण के सवाल पर इंटरव्यू में तत्कालीन गुजरात मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बोले थे हम समय का दुरुपयोग कर रहे हैं।

जुलाई 2013 में दिए एक इन्टरव्यू में तत्कालीन गुजरात मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नें जातिगत आरक्षण पर बड़ा बयान दिया था |

GUJRAT CM & PM MODI

आइए आज हम आपको उस इन्टरव्यू की यादें तरोताजा कर देते हैं आखिर प्रधानमंत्री मोदी उस समय आरक्षण व जातिवाद पर क्या सोचते थे !

आज संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि भी है जिसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में याद किया जाता है।

Mahaparinirvan Diwas

अम्बेडकर भी ख़ुद आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा माध्यम बताते थे, इसलिए उन्होंने निशुल्क व आवश्यक शिक्षा की माँग संविधान बनाते समय की थी। और इसी के चलते 10 वर्षों तक आरक्षण की व्यवस्था के पक्षधर वो ख़ुद भी थे।

लेकिन हमारी राजनीतिक व्यवस्था नें शिक्षा को उतना महत्व न देकर दूसरों मुद्दों पर व्यवस्था चलाई और संविधान के लागू होने के लगभग 60 साल बाद देश में 6-14 वर्ष तक की शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया गया। साल 2009 में मनमोहन सिंह जी की सरकार में ये अधिकार लाया गया।

Dr. Manmohan Singh

ऐसे ही हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों में सामाजिक न्याय व आरक्षण की व्यवस्था पर बीती बातें याद करते हैं !

दरअसल इन्टरव्यू में सवाल पूछा गया था कि “एक समय जब हमारे देश में जातिवाद की सबसे बड़ी समस्या रही लेकिन अब ये स्थिति आ गई है कि अलग अलग जातियाँ अपने आप को पिछड़ा दिखाने की प्रतिस्पर्धा कर रही हैं ! इसलिए लोग बजाय उत्थान (विकास) के बजाय आरक्षण की माँग कर रहे हैं ! तो आपके (मोदी जी) के राय में इस समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने का हल क्या है ?”

PM Modi’s 2013 Interview As Gujrat CM (Credit: Youtube Channel I Support Namo)

प्रश्न के जबाव में मोदी जी नें कहा था, “सभी को शिक्षा दे दीजिए, कौन आरक्षण माँगेगा…!”, “सभी को रोजगार के अवसर दीजिए, कौन आरक्षण माँगेगा…!”

Before 2014 Modi & Shah as CM & Home Minister Resp.

“इसलिए हमें प्रचुरता (अधिकता) वाले समय को बनाना होगा, यदि एक बार आप ऐसा करते हैं तो कोई भी आरक्षण नहीं माँगेगा, हम इसमें अपना समय का दुरूपयोग कर रहे हैं | लेकिन ये सब इसलिए है क्योंकि हमारी पूरी अर्थव्यवस्था अभावग्रस्तता वाली है |”

Gujrat CM Narendra Modi With Atal Ji, 2001 At Russia India 20th Summit

“हमें अभावग्रस्तता को सम्पूर्णता में बदलना होगा और गुजरात पूर्णता का माडल है |”

तो 2013 में मोदी जी के इन्टरव्यू का निष्कर्ष भी यही रहा कि हमें सभी को शिक्षा व नौकरी उपलब्ध करानी चाहिए यदि ऐसा हो जाए तो आरक्षण की जरूरत नहीं होगी !

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

काँपती बच्ची ₹5 भीख मांग रही थी, राजाभैया के पार्टी सदस्यों नें ख़रीदके दिए गर्म कपड़े !

Next Story

उन्नाव केस में अजीत अंजुम नें ब्राह्मण जाति को ठहराया जिम्मेदार, ट्विटर पे ट्रेंड हुआ ‘अजीत अंजुम कलंक है’

Latest from इतिहास में आज

छावनी क्षेत्रों में कई सड़कें व इमारतें अंग्रेजों के वफादार अधिकारियों के नाम पर हैं, इनके नाम बदलने पर विचार करें: रक्षामंत्री

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ने छावनी क्षेत्रों में सड़कें और इमारतें जिनका नाम ब्रिटिश शासन के…

भोपाल में हबीबगंज स्टेशन के बाद मिंटो हॉल का नाम भी बदला, पूर्व भाजपा अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर होगा हॉल

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला और अब ऐतिहासिक…

भोपाल: मिंटो हॉल का नाम बदलकर संविधान सभा के पूर्व उपसभापति हरिसिंह गौर के नाम पर करने की मांग, मंत्री बोले- अच्छा सुझाव है

भोपाल: मध्यप्रदेश में भी अब नाम बदलने की मुहिम ने जोर पकड़ लिया है। हबीबगंज रेलवे…

MP: जनजातीय नायक राजा शंकर शाह के नाम पर होगा ‘छिंदवाड़ा विश्विद्यालय’ का नाम, CM शिवराज की घोषणा

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह की भाजपा सरकार ने छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम जनजातीय नायक राजा…

PM मोदी को मिले उपहारों व स्मृति चिन्हों की उनके जन्मदिवस से होगी नीलामी, गंगा संरक्षण के लिए सौंपी जाएगी आय

नई दिल्ली: संस्कृति मंत्रालय 17 सितंबर से प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति-चिन्हों की ई-नीलामी आयोजित…