28 वर्षीय बीवी ने 65 वर्षीय मौलाना पति पर लगाया जबरन गैर मर्दों से बात करवाने का आरोप

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की एक महिला ने अपने मौलाना पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिले के खैराबाद मोहल्ले में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने अपने 65 वर्षीय पति मौलाना शब्बीर पर मारपीट करने और दूसरे मर्दों से जबरन बात करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं।

महिला ने मौलाना की प्रताड़ना से तंग आकर सांसद मेनका संजय गांधी के कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने पीड़ित महिला की समस्या के समाधान के लिए एसपी से बात की। इससे पहले पीड़ित महिला कोतवाली और डीएम के पास प्रार्थना पत्र दे चुकी थी। जहां आरोपी मौलाना पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। जिसके बाद महिला ने मजबूरन सांसद मेनका गांधी के कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।

गैर मर्दों से बात करने का बनाते है दबाव

पीड़ित महिला ने मौलाना शब्बीर पर आरोप लगाया कि वे उन पर गैर मर्दों से बात करने का दबाव बनाते हैं। महिला ने कहा कि जब वो बात करने से मना करती है तो मौलाना उसके बच्चों को मारता है। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी फोटो को जगह जगह वायरल कर बदनाम किया जाता है। मौलाना पर सर कलम करने और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला की दो बेटियां (3 साल और 7 साल की) है।

मौलाना की दूसरी पत्नी है पीड़िता

पीड़ित महिला मौलाना की दूसरी पत्नी है। जिसकी शादी 8 साल पहले मौलाना से हुई है। पीड़ित महिला ने मौलाना पर दबाव में निकाह करने के आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा वह 8 साल पहले देहली बाजार स्थित मदरसे में पढ़ाने जाया करती थी। जहां मौलाना शब्बीर उसके प्रिंसिपल थे। मौलाना ने 1 दिन उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बना लिया। जिसका वीडियो वायरल कर बदनाम कर देने की धमकी देकर पीड़िता से निकाह कर लिया। जिसके बाद 8 साल से पीड़िता के साथ शहर के खैराबाद मोहल्ले में रहते है।

पीड़ित महिला जिस मदरसे में रहती है उस मदरसे पर भी आरोप लगाए है। महिला ने कहा कि यहां कोई मदरसा नही चलता, मदरसे के नाम पर सिर्फ बाहर से पैसा लाकर खाया जाता है। मौलाना महिला को मदरसे से निकालना चाहता है। मौलाना ने पीड़िता के घर की बिजली भी कटवा दी।

आरोप है कि, मौलाना की पहली बीवी के तीन बेटे है जो प्रॉपर्टी के लिए पीड़िता के बच्चों पर जानलेवा हमला करते है तथा प्रताड़ित करते हैं। पीड़िता ने कहा कि उसकी 3 साल की बेटी को पिलाने के लिए दूध तक नहीं है। वो पिछले एक महीने से इंसाफ के लिए आवाज उठा रही है।
पीड़िता की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।


Neo Politico(Falana Dikhana) is a media group that works on crowdfunding. Our expansion and survival are heavily dependent on our readers’ support. It also helps us to free our journalism from commercial and political influence.

UPI: NeoPoliticoEditor@okicici

Gpay/Paytm: 8800454121

Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Previous Story

मदरसा प्रबंधक बोला- ‘स्वामी दर्शन का सर तन से जुदा करने पर दूंगा 1 करोड़, UP पुलिस ने दबोचा

Next Story

केंद्रीय संस्कृति मंत्री बोले- ‘रामसेतु को घोषित किया जाए राष्ट्रीय स्मारक’, शोध को मिल चुकी मंजूरी

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…