प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में कोरोना महामारी के दृष्टिगत आक्सीजन सिलेन्डर की कालाबाजारी की रोकथाम व अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज अनूपम शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 2 मई को एसओजी नगर प्रभारी उप निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह मय एसओजी टीम व उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह व पुलिस टीम धूमनगंज द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. लईक अहमद पुत्र फसी निवासी करेली स्कीम थाना करेली जनपद प्रयागराज 2. नईम पुत्र नसीरूद्दीन निवासी करेली थाना करेली जनपद प्रयागराज 3. मोबीन अहमद पुत्र स्व. अतीक अहमद निवासी रोही भरवारी थाना कोखराज को 10 लीटर ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर ऑक्सीजन गैस भरा के साथ बजरंग चौरहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 420/188/269/270 IPC व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय अग्रेषित किया गया। आरोपियों से एक अदद 10 लीटर ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर ऑक्सीजन गैस भरा हुआ व जामा तलाशी के कुल दस हजार सात सौ रूपये अलग अलग चिटबन्दी में व तीन अदद वीवो मोबाइल बरामद किए गए हैं।