पंजाब के गांव से खालिस्तानी गुट ‘सिख फ़ॉर जस्टिस’ के 3 सदस्य गिरफ्तार, 2.84 लाख अलगाववादी पर्चे भी जब्त

चंडीगढ़: खालिस्तान परस्त गुट पर बड़ी कार्रवाई में पंजाब पुलिस ने अलगाववादी संगठन के 3 सदस्यों को धर दबोचा है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक के कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को खन्ना के एक गांव से ‘रेफरेंडम 2020’ गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले 2.84 लाख अलगाववादी पर्चे बरामद करने के बाद इसके तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ प्रतिबंधित ‘गैरकानूनी संगठन’ सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के एक अलगाववादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों की पहचान खन्ना के गुरविंदर सिंह, जगविंदर सिंह और सुखदेव सिंह के रूप में हुई है, दोनों रोपड़ के मोरिंडा के निवासी हैं। पुलिस ने अमेरिका में रहने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू, हरप्रीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह और गुरसहाय माखू और खन्ना के जगजीत सिंह मंगत के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

बयान के मुताबिक प्रारंभिक जांच में, यह पाया गया है कि आरोपी गुरविंदर सिंह को जेएस धालीवाल द्वारा संचालित किए जा रहे ‘यूएस मीडिया इंटरनेशनल’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर कट्टरपंथी और प्रेरित किया गया था, जिसने उसे आगे गुरपतवंत पन्नू से मिलवाया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण पर भड़के अमित शाह, कहा: आरक्षण धर्म के आधार पर बिल्कुल नहीं होना चाहिए

Next Story

प्रयागराज में गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त चाँद बाबू गिरफ्तार, कब्जे से 4 देशी बम बरामद

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…