श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की राजनीति फिर बड़ी हलचल शुरू हो गई है। जहां महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के 3 वरिष्ठ नेताओं ने महबूबा मुफ्ती की भारतीय ध्वज पर टिप्पणी के विरोध में कथित रूप से पार्टी छोड़ दी।
PDP नेता टी.एस. बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफ़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया। पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वे ‘उनके कुछ कामों और बयानों, विशेष रूप से जो देशभक्ति की भावनाओं को आहत करते हैं की वजह से असहज महसूस कर रहे हैं।’
PDP के दफ्तर में भाजपा ने फहरा दिया तिरंगा:
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे के अपमान वाले बयान के बाद मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले में भाजपा ने सख्त रुख अपनाया हुआ है और भाजपा आज पपीडीपी के दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने तिरंगा फहराकर उन्हें यह पैगाम दिया कि भारत में सिर्फ तिरंगे की ही बात होगी।
खून का एक एक कतरा बहा देंगे:
इससे पहले जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि हम अपने मुल्क के लिए खून का एक-एक कतरा बहा देंगे। अपने मुल्क के झंडे को आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि पूरे मुल्क में सिर्फ एक मात्र तिरंगा झंडा लहराया जाएगा। अगर किसी ने देश के खिलाफ साजिश रची तो उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। तिहाड़ जेल की सलाखें आपका इतंजार कर रही है।
चीन या पाकिस्तान चली जाएं:
रैना ने अपना बयान जारी रखते हुए आगे कहा कि अगर किसी को जम्मू कश्मीर में रहने में मुश्किल हो रही है तो वह पकिस्तान या फिर चीन चले जायें।