MP: BJP की माँग पे प्रोमोशन में जनरल को आरक्षण देगी सरकार, 4 सदस्यीय समिति गठित…!

भोपाल (MP) : भाजपा की सलाह पर कमलनाथ सरकार प्रोमोशन में   आरक्षण देने के लिए योजना बना रही है जिसके लिए दोनों पक्ष साथ काम करेंगे |

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार एक और गैर आरक्षितों को प्रोमोशन में आरक्षण देने की योजना बना रही है हालाँकि इसकी माँग भाजपा नें ही की है |

रविवार को मध्यप्रदेश की विधानसभा में प्रोमोशन में आरक्षण का मुद्दा जोरों-सोरों से उठाया गया | पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे भाजपा नेता डाक्टर सीतारमण शर्मा नें प्रश्नकाल में मुद्दे को उठाया |

एक रिपोर्ट के मुताबिक बिना प्रोमोशन के प्रदेश के लगभग 12 हज़ार कर्मचारी-अधिकारी रिटायर हो रहे हैं |

बता दें कि, 2015 में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया था. जिसके खिलाफ तत्कालीन प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण के मामले में स्टे लगा दिया और आदेश यथास्थिति रखने को कहा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक तत्कालीन सरकार ने सभी विभागों के सारे प्रमोशन रोक दिए |

इसके चलते 2016 से ही मप्र के किसी विभाग में कोई प्रमोशन नहीं हो सका है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि “प्रमोशन कर्मचारियों का अधिकार है, क्लास वन अफसरों के प्रमोशन हो रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वरिष्ठ अधिकारी कनिष्ठ अधिकारियों के प्रमोशन नहीं होने दे रहे | अब कमिटी बनाई गई है तो वो इस मामले की जांच करेगी कि सामान्य प्रमोशन आखिर क्यों नहीं हुए |”

इसपर कर्मचारी नेता सुनील नायक ने कहा कि, “राजनीति कारणों के चलते प्रमोशन रुक गए. तबकी सरकार ने सोचा कि कोई वर्ग नाराज न हो, इसलिए सारे प्रमोशन रोक दिए गए | कई कर्मचारी बिना प्रमोशन रिटायर तक हो गए.” वहीं कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि “कमेटी बनाई गई है, देखते हैं उससे क्या निष्कर्ष निकलता है |”

+ posts

1 Comment

  1. सत्ता पर काबिज और सीट के लालच में सरकारें नजाने जनता को कितना लुभाती हैं।सही मायने में यदि जातिवाद और ऊँच नीच हमारे नेतागण खत्म नहीं होने देंगे।हमारे देश में फूट डालो शासन करो की नीति अंग्रेज के द्वारा दी गई उनसे जैसे तैसे छुटकारा हुआ अब ऐसे महापुरुषों के बीच में है इनसे कैसे छुटकारा होअब तोभगवान भरोसे।कितनी गिरी हुई मानसिकता इन करणधारों की। ईश्वर के द्वारा बनाई मानव जाति कोपहले जातियों में विभाजित किया फिर सामन्य, दलित ओबीसी और उसमें भी अति दलित और अति पिछड़े।पृथ्वी पर किसी को अधिकार नहीं कि ईश्वर द्वारा रचित मानव जाति को इस प्रकार विभाजन करें।मैं सत्ता में बैठी सरकार से आग्रह करता हूँ कि ऐसा अध्ययादेश लाओ कि अब देश प्रदेश में मानव की पहचान सिर्फ मानव से नकि ऊँच नीच और जातिवाद से।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वीडियो: ‘ऱोज पूजा के समय कहता हूँ ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह’-BJP मंत्री, पीयूष गोयल

Next Story

वीडियो: चंद्रशेखर नें गीदड़ व कुत्ते से की करणी सेना की तुलना, कहा- ‘शेर-शेर व कुत्ते-कुत्ते होते हैं…’

Latest from Uncategorized

बुलंदशहर: गरीब ब्राह्मण परिवार को घर से खींचकर पीटा, सामान को बाहर फेंका, पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा

बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दबंगों द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार पर किए गए…

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…