/

MP: रीवा में कच्चे घर में रह रहे ब्राह्मण परिवार के 4 सदस्यों की घर गिरने से मौत, आवास योजना से थे वंचित

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कच्चे घर में रहने वाले गरीब ब्राह्मण परिवार के साथ बड़ी दुर्घटना घटी जहां भारी बारिश के कारण घर गिर जाने से परिवार के 4 सदस्यों मौत हो गई।

रीवा जिले में भी लगातार भारी वर्षा जारी है वर्षा के कारण गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम घुचियारी में शनिवार देर रात कच्चा मकान गिरने की दुर्घटना में गरीब ब्राह्मण परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है। दुर्घटना में मनोज पांडे उनकी माता केमली पांडे तथा दो पुत्रियों आंचल एवं काजल की मृत्यु हुई है।

हमें प्राप्त जानकारी में पता चला कि गांव में सड़क नहीं होने से प्रशासन की टीम घटना स्थल तक नहीं पहुँच सकी और मलवे में दबे परिजनों को ग्रामीणों के प्रयास द्वारा बाहर निकाला गया।

घुचियारी के सचिव से आवास योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मृतक मनोज पाण्डेय का नाम आवास योजना में पिछले वर्ष ही आ गया था। लेकिन अभी तक आवास राशि का वितरण न होने के कारण मृतक को योजना का लाभ नहीं मिल पाया। इस बार का पैसा अभी नहीं आ पा रहा है।

सड़क संपर्क न होने के कारण बचाव कार्य में देरी

भारी बारिश के मौसम में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने कलेक्टर को गांव में आने तक की गुहार लगाई, गांव में 3 किलोमीटर तक सड़क नहीं होने से गांव में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राजनीतिक प्रतिनिधि

मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर मनगवां एसडीएम केपी पांडे द्वारा रविवार सुबह राहत और बचाव का कार्य किया गया। दुर्घटना में घायल एक अन्य बच्ची सकुशल है जिसका गंगेव हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है।

दुःखद मौत पर कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने हरसम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है। एएसपी और एसडीएम सहित पूरा अमला सुबह से ही मौक़े पर है। 

मौके पर मौजूद रीवा कलेक्टर

मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता

घटना पर बोलते हुए रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी. ने कहा कि घुचियारी ग्राम में कच्चा मकान ढहने की घटना में मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कलेक्टर ने पहले कहा कि क्षतिग्रस्त मकान का तत्काल सर्वे करके क्षतिपूर्ति राशि मंजूर की जाएगी। दुर्घटना में एक गौवंश की भी मृत्यु हुई है जिसके लिए मुआवजा राशि दी जाएगी। वहीं राजस्व अमला भी मौकों पर कार्यवाही कर रहा था।

बाद में कलेक्टर ने बताया कि ग्राम घुचियारी में दुर्घटनाग्रस्त घर के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर पीड़ित परिवार को 95,100 रू. तथा दुर्घटना में मृत बछड़े के लिए ₹16 हजार रु. की क्षतिपूर्ति मंजूर की गई है, साथ ही घरेलू उपयोग की सामग्री नष्ट होने पर 5 हजार रु. की सहायता एवं 50 किलो खाद्यान्न प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा “रीवा जिले के ग्राम घुचियारी में अतिवृष्टि के कारण मकान ढहने से 4 नागरिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिवारों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।”


नियो पॉलिटीको(फलाना दिखाना) को अब अपने कार्यो को जारी रखने के लिए हर माह करीब 2.5 लाख रूपए की आवश्यकता है। अन्यथा यह मीडिया पोर्टल अगस्त माह से बंद हो जायेगा। आप सभी पाठको से निवेदन है कि इस पोर्टल को जारी रखने के लिए हमारा सहयोग करें।

UPI: NeoPoliticoEditor@okicici

Gpay/Paytm: 8800454121

OR Become a Patron! (Donate via Patreon)

Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…


+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शाकाहार के दम पर कमलप्रीत ने डिस्कस थ्रो फाइनल में बनाई जगह, खेल छोड़ना मंजूर था पर नॉनवेज खाना नहीं

Next Story

टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधू ने जीता कांस्य, दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…