बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को कहा कि एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने, उसे प्रताड़ित करने और मारपीट की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि असम पुलिस द्वारा आरोपी का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की तस्वीरों को साझा कर उचित ईनाम की घोषणा की गई थी।
इसके कुछ घंटे बाद आरोपियों की गिरफ्तारियां की गईं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को भी इसमें शामिल होने के लिए कहा था।
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल कांत ने बताया कि वीडियो की सामग्री और प्रारंभिक जांच के आधार पर रामा मूर्ति नगर पुलिस स्टेशन पर 2 महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ बलात्कार और हमले का मामला दर्ज किया गया है।
जाँच – पड़ताल में अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक ये सभी एक ही गुट के हैं और माना जा रहा है कि ये बांग्लादेश के रहने वाले हैं। पीड़िता जो भी एक बांग्लादेशी है, उसे तस्करी के लिए भारत लाया गया था और एक वित्तीय मामले के कारण उसे प्रताड़ित किया गया और क्रूरता की गई थी।
पीड़िता का पता लगाने के लिए पड़ोसी राज्य में एक पुलिस दल भी लगाया गया है ताकि वह शामिल हो सके। जांच पूरी गंभीरता से व वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है।
जोधपुर का नहीं था वीडियो, रिजिजू ने किया खण्डन
वायरल वीडियो को जोधपुर आत्महत्या केस भी बताया जा रहा था। हालांकि इन दावों का केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने खंडन किया और एक ट्वीट में कहा, “नॉर्थ-ईस्ट की एक महिला का 4 पुरुषों और एक महिला द्वारा क्रूरता से बलात्कार किए जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये जोधपुर आत्महत्या केस से जुड़ा मामला नहीं है।”
आगे उन्होंने कहा “जोधपुर के पुलिस कमिश्नर से मेरी बातचीत हुई है। हालांकि सभी राज्यों की पुलिस को दोषियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे।”