‘पाकिस्तान में 82% बलात्कारी ख़ुद पीड़िता के पिता, चाचा, भाई’- पाक संसदीय सचिव

इस्लामाबाद (पाक): बलात्कार के आँकड़ों को लेकर इमरान खान के सचिव ने बड़ा बयान दिया है।

पाकिस्तान में मोटर वे रेप केस के बाद बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर देश भर में आक्रोश फैल गया है जिससे शासन व प्रशासन द्वारा जवाब देने के लिए भी जनता माँग कर रही है। उधर पाकिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने पाकिस्तान में बलात्कार को लेकर चौकाने वाले आंकड़े प्रस्तुत किए हैं।

दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा नियुक्त संसदीय वाणिज्य सचिव व सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की नेेेशनल असेंबली मेम्बर शनदाना गुलज़ार ने इमरान खान सरकार से देश में बलात्कार के मूल कारणों का पता लगाने का आग्रह किया है। गुलज़ार ने कहा कि बलात्कार के कम से कम 82 प्रतिशत अपराधी रेप पीड़िता के परिवार के ही सदस्य हैं, जैसे कि पिता, भाई, दादा और चाचा शामिल हैं।

एक इंटरव्यू में पर बात करते हुए, गुलज़ार ने राइट्स ग्रुप वार ऑन रेप (डब्ल्यूएआर) के आंकड़ों के हवाले से कहा कि लड़कियों के बलात्कार में ज्यादातर परिवार के सदस्य शामिल होते हैं।

गुलज़ार के अनुसार, जो लड़कियां अपने परिवार के सदस्यों द्वारा यौन उत्पीड़न के बाद गर्भवती हो जाती हैं, वे पुलिस से संपर्क नहीं करती हैं, बल्कि गर्भपात के लिए स्त्रीरोग विशेषज्ञ के पास जाती हैं। उन्होंने कहा कि इन लड़कियों की मां पुलिस के पास नहीं जातीं क्योंकि वे कहती हैं कि वे अपने पति को नहीं छोड़ सकतीं। उन्होंने घटनाओं को समाज के सबसे बुरे पहलुओं में से एक कहा और कहा कि कोई भी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है, जबकि वह तीन साल से इस कारण की वकालत कर रही है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार बलात्कार के इन कारणों को दूर करने के लिए तैयार है, तो समाज विकसित होगा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बढ़ावा देने वाले पुरुष-प्रधान संस्कृति का विरोध करेगा।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UPSC कोचिंग कराने वाली संस्था ZFI के अल-क़ाएदा व तालिबान से है संबंध, SC में दिए गए सबूत

Next Story

युवती को प्रेम जाल में फसाया, अब 7 माह की गर्भवती को काफिर बता गर्म चिमटे से दागता है

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…