नेहरू के नाम पर देश में कई चीजें, सुभाषचंद्र बोस के नाम पर हो JNU यूनिवर्सिटी: सुब्रमण्यम स्वामी

नईदिल्ली : BJP राज्यसभा सांसद नें JNU को जवाहर लाल नेहरू के नाम से हटाके सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने की सिफ़ारिश की है।

ABP न्यूज़ के एक इंटरव्यू में सुब्रमण्यम स्वामी नें कहा कि जिन स्थानों का नाम नेहरू के नाम पर रखे गए हैं, लोग नहीं समझते कि सुभाष चंद्र बोस न केवल एक महान देशभक्त थे बल्कि उन्होंने इस विचारधारा को फैलाया।”
“जब वह कांग्रेस अध्यक्ष रहे तो उन्होंने “योजना” की अवधारणा दी लेकिन लोग नेहरू को इसका श्रेय देते हैं। ऐसे विचारों व त्यागों वाले व्यक्ति के नाम पर एक विश्वविद्यालय बनाए जाने की जरूरत है।”
आगे उन्होंने कहा “देश में कई केंद्र व संग्रहालय हैं जो नेहरू के नाम पर हैं इस समय JNU को 2 सालों के लिए बंद कर देना चाहिए। छंटनी करा कर फिर दोबारा सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी के रूप में खोला जाना चाहिए।”
इसके बाद स्वामी नें छात्रों के व्यवहार पर भी टिप्पणी करी। उन्होंने कहा यूनिवर्सिटी को सुभाष चंद्र के रूप में करने से अच्छे व सभ्य छात्र निकलेंगे, आज की तरह जंगली नहीं।”
इसके बाद स्वामी द्वारा उठाए गए मथुरा व काशी की भूमि के राष्ट्रीयकरण के मुद्दे पर सवाल पूछा गया। तो जवाब में स्वामी बोले- “ये राष्ट्रीयकरण बहुत सरल है सरकार उन्हें मुआवजा दे दे बस।”
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

22 साल बाद RJD नें ‘सवर्ण’ नेता को बनाया पार्टी अध्यक्ष !

Next Story

प्रियंका रेड्डी हत्या पे छलका राजाभैया का दर्द- ऐसी सजा मिले कि देश में मिसाल बनें !

Latest from Uncategorized

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…