उन्होंने टिप्पणी में कहा था कि “उन्नाव के सभी दरिंदे त्रिवेदी और बाजपेयी हैं, ऊंच कुल-गोत्र के ब्राह्मण हैं।”
उन्नाव के सभी दरिंदे त्रिवेदी और वाजपेयी हैं .ऊंच कुल-गोत्र के ब्राह्मण.तभी बलात्कारियों का धर्म देखकर शोर करने वाले सन्नाटे में हैं या कुछ कहकर खानापूर्ति कर रहे हैं .अगर ये भक्तों के ‘टारगेट वाले’ होते न तो पूरी ट्रोल आर्मी दिन-रात काम पर लगी होती.#Unnao #EncounterNight https://t.co/dTFq6ffwNi pic.twitter.com/zOxR29Dkx8
— Ajit Anjum (@ajitanjum) December 6, 2019
इस विवादित टिप्पणी पर आज़तक एंकर चित्रा त्रिपाठी भी भड़क उठीं।
आपकी ये लाइनें पढ़कर घिन्न आ रही है.. कोई आदमी बलात्कारियों में भी #ब्राह्मण कैसे ढ़ूढ लेता है. रेपिस्ट की कोई जाति होती है क्या? हद है…बेहद शर्मनाक ट्वीट.. https://t.co/CBC7clDvdD
— Chitra Tripathi (@chitraaum) December 7, 2019
हालांकि चित्रा त्रिपाठी ही नहीं अन्य पत्रकारों नें भी अजीत अंजुम पर घृणित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
आरोपी को अगर मज़हब के आधार पर चिन्हित करना ग़लत तो आरोपी की जाति को रेखांकित करना उचित कैसे?
— अनंत विजय/ Anant Vijay (@anantvijay) December 7, 2019
इसके अलावा आजतक एंकर व TV पत्रकार रोहित सरदाना नें भी अजीत अंजुम की टिप्पणी पर निशाना साधा है।
पहले पीड़ित को जाति के आधार पर चिन्हित कर के समाज को बाँटते थे. अब आरोपियों को चिन्हित कर के बाँटते हैं. क्यूँ कि इनकी सोच ‘कौन जात हो’ से बाहर ना कभी थी, ना कभी होगी! https://t.co/hhO2B7CyUg
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) December 7, 2019
वहीं कांग्रेस नेता व जम्मू कश्मीर के एक्टिविस्ट सलमान निज़ामी नें बयान के विरोध में कहा “हैशटैग सांप्रदायिक और अस्वीकार्य हैं। एकजुट रहें, बलात्कारी के लिए सजा की मांग करें- चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम। एक बलात्कारी बलात्कारी है, न ब्राह्मण है और न ही सुन्नी है। बलात्कारियों को फांसी दो!”
Stop this nonsense-
Be it #Balatkari_Muhammad_Nikla or #UnnaoHangBrahminRapists. Both hashtags are communal & unacceptable. Stand united, demand punishment for RAPIST- be it Hindu or Muslim. A rapist is a rapist No Brahmin or No Sunni. Hang Rapists!
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) December 7, 2019
वहीं कॉलमिस्ट नें जवाब में कहा दिव्य कुमार सोटी नें कहा “मैं ब्राह्मण हूं। कल से ट्वीट कर रहा हूँ। इन लोगों को ब्रह्मराक्षस कहा है। ना जाने कितने और लोग ट्वीट कर रहे हैं। आपको सन्नाटा कैसे लग रहा है ?”
मैं ब्राह्मण हूं। कल से ट्वीट कर रहा हूँ। इन लोगों को ब्रह्मराक्षस कहा है। ना जाने कितने और लोग ट्वीट कर रहे हैं। आपको सन्नाटा कैसे लग रहा है? https://t.co/yPT2uQume4
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) December 7, 2019
हालांकि इसके बाद अजीत अंजुम के ख़िलाफ़ लोगों ने निशाना साधते हुए ट्रोलिंग भी शुरू कर दी और देखते ही देखते #अजीत_अंजुम_कलंक_है नाम से एक हैशटैग ट्रेंड करने लगा। जिसमें कई वेरिफाइड लोगों सहित 25 हजार से ज्यादा ट्वीट कर दिए और शामतक भारत में दूसरे नम्बर पर ट्रेंड करता रहा।
हालांकि उनके समर्थन में भी बाद में लोगों ने ट्वीट किए व उनका बचाव किया।
Rep karne Vale kisi jaati dharm k nahi hote*