पटना (बिहार) : मंत्री गिरिराज सिंह बोले CAB के बाद अगला कदम जनसंख्या नियंत्रण कानून होगा।
नागरिकता कानून लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नें बड़ा बयान दिया है।
गिरिराज सिंह नें कहा “सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, अयोध्या राम मंदिर, आर्टिकल 370 का जाना, लद्दाख का नया यूनियन टेरिटरी बनना एवं CAB बिल पास होना।”
आगे कहा “आज श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं डॉ. हेडगेवार ऊपर से मोदी जी को आशीर्वाद दे रहे होंगे।वक़्त है अब जनसंख्या नियंत्रण कानून की तरफ कदम बढ़ने का।”
सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक,अयोध्या राम मंदिर, आर्टिकल 370 का जाना,लद्दाख का नया यूनियन टेरिटरी बनना एवं CAB बिल पास होना।
आज श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं डॉ. हेडगेवार ऊपर से मोदी जी को आशीर्वाद दे रहे होंगे।
वक़्त है अब जनसंख्या नियंत्रण कानून की तरफ कदम बढ़ने का।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 12, 2019
कांग्रेस पर बंटवारे का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह नें कहा “पार्टीशन के टाइम जिनका कोई दोष नहीं था उनको कांग्रेस की नीतियों के कारण जहां थे वहां रहना पड़ गया आज वह प्रताड़ित है हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके और उनके परिवार की सुरक्षा को देखें, CAB इसी को मज़बूत करता है।”
पार्टीशन के टाइम जिनका कोई दोष नहीं था उनको कांग्रेस की नीतियों के कारण जहां थे वहां रहना पड़ गया आज वह प्रताड़ित है हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके और उनके परिवार की सुरक्षा को देखें,CAB इसी को मज़बूत करता है मा०@AmitShah जी एवं मा० @narendramodi जी को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 11, 2019