CM योगी का आदेश: प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति हुई नष्ट तो प्रदर्शनकारियों की संपत्ति होगी ज़ब्त

लखनऊ (UP) : CM नें सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान करने वालों की ही संपत्ति ज़ब्त करने का आदेश दिया है।  

आज देश के सबसे बड़े सूबे में नागरिकता कानून के विरोध में फ़िर उपद्रवियों नें राजधानी लखनऊ सहित संभल जिले में सरकारी सम्पत्तियों, व लोगों के गाड़ी वाहनों को आग में झोक दिया।


आपको बता दें कि एहतियात बरतने के नज़रिए से उत्तरप्रदेश में आज सभी जिलों में धारा 144 लागू की गई थी। लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए उपद्रवियों नें अराजकता फैलाई।

हालांकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नें प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई। बाद में मीडिया से बात करते हुए योगी नें सम्पत्तियों के नुकसान करने वालों के लिए कड़ा निर्देश दिया।

CM Yogi And PM Modi

आपको बता दें कि एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में उपद्रवियों नें 20 मोटरसाइकिल, 10 कार, 3 बस व 4 मीडिया के ओबी वैन को आग में जला डाला।

CM योगी नें ऐसे लोगों को चेतावनी भरे स्वरों में कहा “आप विरोध के नाम पर हिंसा में शामिल नहीं हो सकते। हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। दोषी पाए गए लोगों की संपत्ति जब्त करेंगे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की भरपाई करेंगे।”

वहीं राजधानी लखनऊ में हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, लखनऊ में ओपी सिंह नें कहा “शहर में स्थिति सामान्य है, कुछ घटनाएं ऐसी जगहों पर हुईं जहां प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की थी कि वे इकट्ठा होंगे। उन्होंने हम पर पथराव किया और मीडिया की ओबी वैन में आग लगा दी। हमने उनका पीछा किया और आंसू गैस छोड़ी, स्थिति नियंत्रित की गई।”

आगे UP DGP नें बताया कि “लखनऊ में 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। एसएसपी लखनऊ उचित कार्रवाई करेंगे, हम किसी को नहीं बख्शेंगे।”

इस तरह से राज्य के शासन व प्रशासन नें विरोध के नाम पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचानें वालों को चेतावनी दे दी है कि यदि वो नुकसान करते हैं तो उनकी संपत्ति ही ज़ब्त की जाएगी।

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पहली बार CAB के समर्थन में कल दिल्ली में उमड़ेंगे हजारो लोग, कई संस्थाओ का समर्थन

Next Story

आपने CAB और गज़वा-ए-हिन्द पर बना वो कार्टून देखा, जो वायरल हो रहा है

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…