नई दिल्ली: प्रख्यात पत्रकार, लेखक व एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय ने दिल्ली विश्विद्यालय में दिए अपने एक बयान से सुर्खिया बटोर ली है। दरअसल अरुंधति रॉय एक कार्यक्रम ‘वी दा पीपल अगेंस्ट CAA & NRC’ में हिस्सा लेने दिल्ली विश्विद्यालय स्थित नार्थ कैंपस पहुंची थी।अरुंधति रॉय ने CAA व NRC पर बोलते हुए कहा कि सरकार एनपीआर के बहाने NCR के लिए काम कर रही है।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए रॉय ने कहा कि लोगो को एनपीआर कि जानकारी देते समय गलत जानकारी देनी चाहिए। रंगा बिल्ला व कुंगफू कुत्ता जैसे कुछ नाम उनके सामने से सुझाये गए वही पते में प्रधानमंत्री आवास का पता 7 RCR भर देना चाहिए।
उनके इस बयान के बाद से ही ट्विटर व टीवी मीडिया पर बहस छिड़ गई है जिसके बाद बीजेपी नेता सुब्रमणियम स्वामी ने अरुंधति पर देशद्रोह जैसे मुक़दमे लगाने के लिए सरकार से आग्रह किया।
आपको बता दे की कल ही लाइव इंटरव्यू में अमित शाह ने साफ़ किया था कि सरकार पुरे देश में एनपीआर करवाने जा रही है जिसके लिए कैबिनेट द्वारा 3900 करोड़ रुपयों की राशि मुहैया कराई गई है।
वही कार्यक्रम ‘वी दा पीपल अगेंस्ट CAA & NRC’ में अरुंधति के साथ एक्टर ज़ीशान अयूब व अर्थशास्त्री अरुण कुमार भी मौजूद थे।