नईदिल्ली : दीपिका पादुकोण की फ़िल्म के लिए बड़ी मुसीबत अब सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता द्वारा नोटिस भेजा जाएगा।
सिर मुड़ाते ही ओले गिरने का अर्थ आप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के JNU समर्थम से समझ सकते हैं।
कल ही दीपिका JNU छात्रों के समर्थन में कन्हैया कुमार के साथ आज़ादी आज़ादी ने नारों में शामिल हुई थीं कि उनकी आगामी फिल्म छपाक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल दीपिका पादुकोण पर आरोप लगाया गया कि वो JNU में अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने के लिए कन्हैया कुमार के साथ खड़ी हुई। आपको बता दें कि इस फ़िल्म की प्रड्यूसर मेघना गुलज़ार व दीपिका ख़ुद हैं।
वहीं उनकी फ़िल्म पर लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया कि जब फ़िल्म असली घटना पर आधारित है तो आरोपी का नाम क्यों बदला गया।
Laxmi Agarwal was attacked in 2005 with acid by three peaceful in New Delhi as she had refused to marry Nadeem Khan.
But @deepikapadukone mentions the attackers name Rajesh in her movie.#shameonbollywood
— प्रशान्त पटेल उमराव (@ippatel) January 8, 2020
यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जिस तेजाब फेंकने वाली घटना पर फ़िल्म बनाई गई है उसमें आरोपी नसीम खान नामक व्यक्ति था जिसका फ़िल्म में नाम राजेश शर्मा किया गया है।
Real Name is Naeem Khan, not Nadeem Khan. Sorry for the mistake.
Case details of Acid Attack on Laxmi Agarwal by Naeem Khan.
Link: https://t.co/Ldj2SAv43b pic.twitter.com/9z6Ss686tK— Anshul Saxena (@AskAnshul) January 8, 2020
इसी सवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ईश करण सिंह भण्डारी नें फ़िल्म के प्रोड्यूसर पर लीगल नोटिस भेजनी की बात कही है।
ईश करण नें फ़िल्म के जरिए हिंदुओं का अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि “फिल्मों में हिंदू नाम से वास्तविक जीवन में मुस्लिम होने वाले अभियुक्तों को बदलने के लिए यह धर्मनिरपेक्षता नहीं है। यह हिंदुओं की बदनामी है।”
आगे उन्होंने कहा कि धर्म के विपरीत नाम बदलने को लेकर दीपिका व उनकी टीम को लीगल नोटिस भेजेंगे।
This is not secularism to change accused who is Muslim in real life to Hindu name in movies.
This is defamation of Hindus. I for one have had enough.
Drafting a Legal Notice to Deepika Padukone & others roll change name or face case.
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) January 8, 2020
आपको बता दें कि एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित दीपिका पादुकोण की फ़िल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। जिसके प्रमोशन के लिए ही दीपिका फिलहाल दिल्ली आई हुई थीं।
हालांकि फ़िल्म को लेकर बॉयकॉट और नोटिस जैसे विवाद पहले से ही घिर गए हैं ऐसे में फ़िल्म बॉक्स ऑफिस में चलेगी इसको लेकर थोड़ी मुश्किलें खड़ी होती नजऱ आ रही हैं।
Ishkaran is drafting a legal notice to Deepika Padukone & producers, if they have changed name of accused from Muslim in real life to a Hindu name.
That is defamation.
For details follow @ishkarnBHANDARI
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 8, 2020
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]