दिल्ली में लागू होगा ‘योगी’ फार्मूला, दंगाइयों से ही हर्जाना वसूलेगी दिल्ली पुलिस- रिपोर्ट

नईदिल्ली : UP पुलिस के फार्मूले पर चलते हुए दिल्ली पुलिस ने हाल ही में हुए दंगों से हुए नुकसान की भरपाई खुद दंगाइयों से करने की जानकारी दी है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को जो नुकसान पहुंचाया गया है उस नुकसान की लागत को प्रदर्शनकारियों से जुर्माना वसूलने या उनकी संपत्तियों को जब्त करने का फैसला किया गया है।

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छापी गई इस खबर के मुताबिक इन दो जानकारियों से परिचित दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर सूचना दी है।

एक अधिकारी ने कहा कि क्राइम ब्रांच की SIT और लोकल पुलिस को इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी किया जा चुका है कि नुकसान का आकलन करने के लिए नागरिक, अधिकारियों और दिल्ली सरकार के साथ समन्वय बनाया जाए।

दंगों की जांच के लिए विशेष तौर पर बनाई गई SIT को उन लोगों की पहचान करने का काम सौंपा गया है जिन्होंने 4 दिनों में पूरे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान आगजनी, लूटपाट, या संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है।

दिल्ली पुलिस को यह भी संदेह है कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों सहित कई स्थानीय अपराधियों ने जाफराबाद, कर्दमपुरी, करावल नगर, मौजपुर, भजनपुरा और अन्य क्षेत्रों में स्थिति का फायदा उठाया, और उपद्रव को अंजाम दिया।

इस बारे में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कम से कम 1000 दंगाइयों की पहचान की है और अब तक कम से कम 630 लोगों को हिरासत में लिया है या गिरफ्तार किया है।

हालांकि वास्तविक नुकसान का आकलन करने में समय लगेगा लेकिन दिल्ली पुलिस का मानना ​​है कि रविवार और बुधवार के बीच सैकड़ों करोड़ की संपत्ति नष्ट हो गई है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने पूर्वी दिल्ली नगर निगम से दंगा प्रभावित क्षेत्र में मशाल वाहनों द्वारा मलबे और ढेर को साफ करने के लिए भी मदद मांगी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एक्शन में योगी की पुलिस, कहा- ‘छतों पर मिले ईंट-पत्थर तो होगी कार्रवाई’

Next Story

शहीद अंकित शर्मा व रतनलाल के परिवारों को अपनी वेतन दान करेंगे दिल्ली के BJP सांसद !

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…