‘सवर्ण भारत के नहीं बल्कि विदेशी हैं’- कांग्रेस या उदितराज देश में एक और बंटवारा करवाना चाहते हैं ?

नईदिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदितराज नें सवर्णों को विदेशी मूल का बताकर DNA जंचवाने की सलाह दे डाली।
अपने आप को दलित नेता कहने वाले कांग्रेस नेता उदितराज अपने आदतन ज़हरीले बयानों से देश में बंटवारा कराना चाहते हैं।
1947 में तो धर्म के कारण देश बंटा था लेकिन आज 21वीं सदी में जातियों के दो समूहों में घृणा फैलाकर जातियों में बंटवारे की तैयारी हैं।
इसका संबंध है सोशल मीडिया से उदितराज द्वारा लगातार फैलाए जा रहे जातिवादी विद्वेष। हाल में बात करें तो उन्होंने एक वीडियो के सहारे अब तथाकथित सवर्णों को विदेशी घोषित कर रहे हैं।
उदितराज नें कहा कि “इस वीडियो को गौर से देखिये, सुनिए भी कि खुद को ब्राम्हण बताने वाला यह शख्स इस बात का खुलेआम ऐलान कर रहा है कि इस देश के सवर्ण भारत के मूल निवासी नही हैं बल्कि विदेश से आये हैं।”

आगे कांग्रेस नेता नें देश में सवर्णों के DNA जांच की माँग भी कर डाली। उदितराज बोले कि “ऐसे में अगर हम DNA आधारित जनसंख्या रजिस्टर की बात कर रहे हैं तो गलत क्या है ?”

अब ऐसे में लगातार कई यूजर्स ये भी सवाल उठा रहे हैं कि व्यक्ति ‘व्यक्तिगत’ के अलावा पार्टी का हिस्सा भी है। और इससे बड़ी अचरज़ की चीज है कि उदितराज कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता भी हैं। तो ऐसे में ये सवाल उठते हैं कि ऐसे नेता का बयान व्यक्तिगत न होकर आधिकारिक तौर पर पार्टी का तो नहीं।

क्यों कि कांग्रेस के कुछ नेता पहले भी उदितराज के बयानों से नाखुश रहे हैं। इससे पहले ब्राह्मण समुदाय को लेकर जातिवादी टिप्पणी की थी तो पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी नें कहा था कि ब्राह्मण होना कोई पाप नहीं है।

आपको पता होना चाहिए उदितराज एक शौकिया विवादों में रहे हैं इससे पहले उन्होंने विश्वकप 2019 में हारी भारतीय क्रिकेट टीम पर टिप्पणी की थी कि हार के लिए टीम के सवर्ण खिलाड़ी जिम्मेदार हैं। इसके अलावा धावक हिमा दास को लेकर भी जातिवादी टिप्पणी कर चुके हैं।

हालांकि देखना होगा कि कांग्रेस ऐसे देश बांटने वाले बयानों से अपने आप को अलग कर उदितराज के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई करती है या उदितराज ऐसे जहर फैलाते रहेंगे।
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘सनातन धर्म पत्थर मारना नहीं, पत्थर से सेतु बनाना सिखाता है’- स्वामी दीपंकर

Next Story

ख़तरे में कमलनाथ सरकार, नाराज़ कांग्रेस विधायक नें दिया इस्तीफ़ा !

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…