/

आज रात 12 बजे से देश भर में 21 दिन के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन: PM मोदी

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के खतरे को देखते हुए आज रात 12 से देश भर में सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा पीएम मोदी ने कर दी है। देश भर को 21 दिनों के लिए बंद करने का फैसला सरकार ने कई हेल्थ एक्सपर्ट की राय के बाद लिया है।

आपको बता दे कि हमारी रिपोर्ट में कई देशो के अध्यन के बाद सामने आया है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो 11 मई तक देश भर में करीब 50 हज़ार से अधिक लोगो कि मौत हो सकती है। इसी कारण से 3 हफ्तों का लॉक डाउन बेहद जरुरी हो गया था।

वही भारत सरकार ने गरीबो के देख भाल का भी पूरा भरोसा दिया है। पीएम मोदी ने गरीबो के लिए सभी से आगे आने का आग्रह किया है वही कहा कि सरकार हर एक जरुरी कदम उठा रही है। दरअसल हमारी दूसरी अन्य रिपोर्ट में यह निकल कर सामने आया है की देश भर में लॉक डाउन की स्थिति में करीब 38 मिलियन टन खाद्य सामग्री की जरुरत पड़ेगी जोकि सरकार के बफर स्टॉक का लगभग 60 से 65 प्रतिशत है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोरोना विपदा में संकटमोचक बनें राजाभैया, देंगे 25 लाख आर्थिक मदद

Next Story

CAA समर्थकों को तमाचा मारने वाली MP कलेक्टर की शिवराज सरकार ने की छुट्टी !

Latest from Falana Report