कोरोना संकट में जरूरी सामग्री के लिए ब्राह्मण महासभा के संरक्षक नें दिए 1 करोड़ योगदान

डुमरियागंज (UP) : कोरोना संकट से निपटने के लिए ब्राह्मण महासभा संरक्षक नें 1 करोड़ सहयोग दिया है।

देश में कोरोना महामारी नें विकट रूप धारण कर लिया है। इसी कारण से 23 मार्च से देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा भी देश के प्रधानमंत्री द्वारा की गई है। उधर महामारी की लड़ाई में कई सामाजिक संगठन भी अपनी ओर से मदद कर रहे हैं।

इसी कड़ी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा संरक्षक नें भी कोरोना उपचार सामग्री के लिए 1 करोड़ का अनुदान दिया है।

Brahman Mahasabha Members

ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक जगदंबिका पाल हैं जबकि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. राजेंद्र नाथ त्रिपाठी हैं।

संरक्षक जगदंबिका पाल नें कहा कि कोरोना जैसी महामारी के भयावह को देखते हुए इसकी रोकथाम एवं इलाज के लिए प्रयुक्त होने मास्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, कर्मचारियों के लिए ड्रेस आदि के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा करता हूँ।

वहीं जगदम्बिका पाल लखनऊ में पुलिस कि मदद से गरीबों के लिए खाना भिजवा रहे हैं और खुद उनकी पत्नी खाना तैयार कर रहीं हैं ।

ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष नें इस कदम की तारीफ कर कहा है कि “मुझे गर्व है अपने संगठन के संरक्षक जगदंबिका पाल जी पर, जिन्होंने करोना रूपी महामारी से बचने के लिए अपनी निधि से एक करोड़ रूपया तथा अपना वेतन सरकार को देने का कार्य किया है ! अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. की तरफ से बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोरोना की लड़ाई में सामने आए मंदिर, अब शिरडी साईं 51 करोड़ का देगा दान !

Next Story

‘रामायण’ ही नहीं ‘महाभारत’ का भी होगा पुनर्प्रसारण, DD चैनल नें दी खुशखबरी !

Latest from नेतागिरी