/

PM नें की थी अपील, 24 घंटो में कोरोना के लिए आ गए ₹3000 करोड़- FC रिपोर्ट

कोरोना वायरस से जाबाज की तरह लड़ रहे देश में परेशानी भी अब कम देखने को नहीं मिल रही है। एक तरफ पूर्ण रूप से लॉक डाउन में गए भारत को एक हफ्ता भी नहीं हुआ है तो वही दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरो में काम कर रहे लाखो लोगो ने अपने अपने गांव जाने के लिए एक तरफ से मोर्चा खोल दिया है।

हालातो की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने ‘PM केयर्स ‘ के माध्यम से लोगो को इस मुश्किल समय में देश का साथ देने की पेशकश की है। जिसके बाद देखते ही देखते दान देने वालो का ताँता उमड़ पड़ा।

इसी बीच हमारी टीम ने एक बार फिर आगे आकर यह पता लगाने का प्रयास किया कि आखिर 24 घंटो में लोगो ने PM केयर्स में कितना पैसा दान दिया है।

कैसे जुटाए हमने आंकड़े
आंकड़े जुटाने में हमें काफी जद्दोजेहद करनी पड़ी। सरकारी आंकड़ों की अनुपस्थति में हमने सबसे पक्के सोर्स ट्विटर पर से आंकड़े जुटाने का फैसला किया। पूरी टीम ने कई घंटो की मेहनत से पिछले 24 घंटो में लोगो द्वारा ट्विटर पर दान देने के आधिकारिक पोस्ट्स के आंकड़ों को एक जगह जुटाया।
ट्विटर यूजर द्वारा पब्लिक पोस्ट को इसपर शामिल किया गया है। इसलिए यह न्यूनतम आंकड़े है आधिकारिक आंकड़े इससे कही अधिक हो सकते है।

कितना दान अभी तक आया सामने
बॉलीवुड सितारों से लेकर औद्योगिक घरानो व आम आदमियों के द्वारा आधिकारिक रूप से दिए आंकड़ों को मिलाने पर हमें काफी चौकाने वाले आंकड़े मिले है।

दरअसल ‘फलाना कैलकुलेटर’ के आंकड़ों को मिलाने पर हमने पाया कि न्यूनतम 3000 करोड़ का दान पहले 24 घंटो में निकल कर आया है।


इसमें अकेले करीब  10 करोड़ रूपए सिर्फ बीजेपी के देश भर में मौजूद MLA के तनख्वाह से दान जायेगा।

इन आंकड़ों में अकेले 1500 करोड़ रूपए तो टाटा ग्रुप के शामिल है। वही फ़िल्मी सितारों में सबसे अधिक 25 करोड़ रूपए अक्षय कुमार द्वारा दान में दिए गए है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Covid19- गुल्लक के पैसे लेकर मदद करने थाने पहुंचे 2 भाई, कहा- ‘भूंखे सो रहें मजदूर’

Next Story

1 हफ़्ते में ही 25 मंदिरों नें कोरोना के लिए दान किए ₹65 करोड़- FC रिपोर्ट

Latest from Falana Report