(MP) : कोरोना संकट में इस डॉक्टर की तस्वीर नें सबको तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया।
देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है लेकिन इस युद्ध में सिपाही डॉक्टर बने हुए हैं। जोकि दिन रात अपनों से दूर महामारी से ग्रस्त लोगों के लिए मदद कर रहे हैं, उनका उपचार कर रहे हैं। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही डॉक्टर को लोग सलामी दे रहे हैं।
ये डाक्टर हैं डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो MP की राजधानी भोपाल के जिला CMHO हैं। कोरोना के कारण अस्पताल में लगातार ड्यूटी लगने से सोमवार को वो 5 दिन बाद भोपाल में अपने घर पहुंचे।
सुधीर के पास वक्त की इतनी कमी थी कि उन्होंने घर के बाहर बैठ कर चाय पी। और वहीं बैठे बैठे उन्होंने घर वालों का हाल चाल लिया और अंदर न जाकर बाहर से ही अस्पताल वापस चल दिए।
अब इस तस्वीर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नें भी शेयर की। उन्होंने कहा कि “डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हज़ारों-लाखों कोरोना योद्धाओं को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है।”
मिलिये डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए।
डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हज़ारों-लाखों #CoronaWarriors को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है। ? pic.twitter.com/zAeOy5BavE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 31, 2020