कमलनाथ सरकार के MCU पत्रकारिता विश्विद्यालय बंद करने के फैसले को लेकर ABVP का विरोध प्रदर्शन !

नोयडा (UP) : कमलनाथ सरकार द्वारा MCU के नोयडा कैंपस बंद कराने को लेकर AVBP नें विरोध शुरू कर दिया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलानें तथा नोएडा कैंपस के बंद होने के संबंध में दिनांक 8 जून को नोएडा परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ एक शांतिपूर्ण छात्र आंदोलन किया।

Protests by ABVP at Noida MCU

दीक्षांत सूर्यवंशी जोकि ABVP प्रदेश मीडिया संयोजक हैं उन्होंने प्रेस रीलीज जारी कर कहा कि एबीवीपी का दृढमत है कि एमसीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलें या राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाए। और मीडिया के केंद्र में स्थापित इस नोएडा कैंपस में जल्द से जल्द नये एडमिशन किए जाएं। ताकि देश के दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थी इस संस्थान में पत्रकारिता की पढ़ाई करके ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारिता के पेश में जा सके।

विदित है कि एमसीयू के नोएडा कैंपस से हजारों छात्र पास होकर देश-विदेश के मीडिया संस्थानों में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। पत्रकारिता लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ है। छात्रों का आरोप है कि पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार नें इस कैंपस को षड्यंत्र करके बंद कर दिया था।

Protests by ABVP

एबीवीपी के प्रदेश मीडिया संयोजक दीक्षांत सूर्यवंशी ने कहा कि हमारी मांग है कि एमसीयू नोएडा कैंपस में जल्द से जल्द सत्र का संचालन हो।
-एमसीयू को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा मिले अथवा राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाए।
-पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान नोएडा कैंपस के बंद करने संबंधित अधिसूचना को वापस लिया जाए।
-माननीय कार्यकारी कुलपति महोदय श्री संजय द्विवेदी नोएडा कैंपस को लेकर अपना मत स्पष्ट करें।
-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान इस पूरे मामले का संज्ञान लें।
-आदरणीय उप राष्ट्रपति महोदय छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के मामले का जल्द से जल्द संज्ञान लें।
-एबीवीपी इस मामले में छात्रों के साथ खड़ी है और छात्रों का भविष्य अंधकार में न जाऐं इसके लिए हर तरह के आंदोलन के लिए तत्पर है।
आंदोलन मे जिला संयोजक पिंटूं कौशिक,नगरमंत्री उद्देश्य मिश्रा। विश्वविद्यालय ईकाई मंत्री गौरव ,एमसीयू के पूर्व छात्र प्रवीण मिश्रा,कशिश वर्मा ,राहुल चौहान दुष्यंत राघव ,अक्षय शर्मा उपस्थित रहे।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्र वाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’ 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘चोरी-चमारी’ बोल बुरे फंसे पूर्व CM कमलनाथ, लटकी SC-ST एक्ट की तलवार

Next Story

2020 में पाक का कुल कर्जा GDP का 90% पहुंचेगा, भारत की ग्रोथ होगी चीन से अधिक: IMF

Latest from नेतागिरी