भोपाल: मध्य प्रदेश सूबे में मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ सिंह के वीडियो ने खलबली मचा दी है। दरअसल इस वीडियो को भाजपा के दलित नेता हरी मांझी ने रीट्वीट किया जिसमे कमलनाथ अनुसूचित जाति के लिए बेहद ही अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे है।
मसला एक मामले से सम्बंधित है जिसमे राज्य के गृह व स्वस्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जाँच करने का आग्रह शिवराज सिंह से किया था।
सवाल पूछे जाने पर कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि “देखिये कोई भी जाँच करे अच्छा है, कौन सी गलत बात हुई है? कौन सी चोरी चमारी हुई है।”
कांग्रेस की दलित वर्ग के बारे में यही सोच है। शासन से अनुरोध है कि इनके ऊपर अनुसूचित जाति,जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत तत्काल एफ आई आर दर्ज की जावे अन्यथा ,आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर जनता इसका माकूल जबाब देगी।
— अजय मेहरा FB (@ajayrahulonline) May 27, 2020
आगे उन्होंने ने कहा “जो लोग खुद ही यह करते है वो ही इसकी चिंता करते है वो सोचते है जांच में कुछ निकल आएगा”। बस जैसे ही कमलनाथ ने यह बयान दिया देखते ही देखते लोगो ने इसे वायरल करते हुए कमलनाथ पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्यवाई करने की मांग करने लगे।
वीडियो में कमलनाथ के शब्दों से साफ़ झलक रहा है कि वह चमार जाति को निचा दिखाने का प्रयास कर रहे है। एक तरफ जहां सियासी मंच से ऐसे नेता गरीबो पिछडो की बाते उठाने का प्रयास करते है तो वही उन्हें निचा दिखाने से चूकते भी नहीं है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्र वाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’