तिरंगे पर जय भीम लिख जातिवाद फैला रहा था टीचर, UP पुलिस नें एक्शन के आदेश दिए !

कुशीनगर (UP) : जातिवादी शिक्षक द्वारा तिरंगे के अपमान पर उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

सोशल मीडिया पर आज उत्तरप्रदेश पुलिस ने एक ऐसे मामले को संज्ञान में लिया जिसमें एक स्कूल टीचर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए दिख रहा है।

दरअसल कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि राज्य के कुशीनगर जिले के अंतर्गत भठही बुजुर्ग गांव में स्कूल मास्टर श्रवण कुमार नें तिरंगे पर जय भीम नमो बुद्धाय इत्यादि आदि लिखा है।

लोगों नें इसे देखकर कहा कि मास्टर तिरंगे पर ऐसा लिखकर समाज में विद्वेष फैला रहे हैं तिरंगे का अपमान कर रहे हैं बच्चों को जातिवाद सिखाते हैं। इसलिए इस  मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्यवाही हो।

हालांकि कुछ देर बाद ही उत्तरप्रदेश पुलिस ने स्थानीय कुशीनगर जिले की पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिए।

अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुशीनगर पुलिस ने शिक्षक द्वारा किए गए कृत्यों पर जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने पर जातिवादी मास्टर पर राष्ट्रीय ध्वज संहिता के तहत कार्रवाई भी हो सकती है।

मास्टर श्रवण कुमार के बारे में बता दें कि वो कुशीनगर के फाजिलनगर जनपद अंतर्गत भठही बुजुर्ग की शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोरोना संकट: गरीबों को खाना खिला रहे सिंधिया फाउंडेशन के बाद खुद सिंधिया ने भी दान किए 30 लाख !

Next Story

गुजरात दंगो के बाद कांशीराम-मायावती ने 2002 चुनाव में मोदी के लिए किया था प्रचार, दिल्ली दंगो के बाद फिर दे रही है समर्थन

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…