नई दिल्ली : कोरोना संकट में दिवाली व छठ तक गरीबों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है।
आज शाम 4 बजे के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को बड़ी सौगात दी है।
उन्होंने कोरोना संकट पर लोगों को सावधानी बरतने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि “भारत में ग्राम प्रधान हो या प्रधानमंत्री नियम सब के लिए बराबर हैं।
आगे उन्होंने लोगों को मास्क लगाने व कोरोना संकट में जनचेतना फैला रहे सिविल सोसायटी का आभार जताया।
इसके बाद पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत, पैनो दो लाख करोड़ का पैकेज जारी किया गया, वहीं 20 करोड़ परिवार के बैंक खातों में 31 हजार करोड़ जमा कराए गए हैं। जबकि 9 करोड़ किसानों को भी 18 हजार करोड़ उनके सीधे खाते में भेजे गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांव में रोजगार के लिए प्रधानमंत्री ग्राम रोजगार अभियान के तहत 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए।
इसके बाद गरीबों को मुफ़्त राशन योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को परिवार के प्रति सदस्यत 5 किलो राशन गेंहू या चावल व एक किलो चना, एक किलो डाल, मुफ़्त
दी जाएगी। वर्षा ऋतु कृषि में काम, त्यौहार, को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार दीवाली व छठ पूजा तक नवम्बर महीने तक किया गया है। इसमें कुल मिलाकर 1.5 लाख करोड़ खर्च होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड जो गांव छोड़कर कहीं और जाते हैं उनके लिए उपलब्ध कराने की बात कही है। अंत में उन्होंने दो गज की दूरी पालन करने की अपील भी की है।