‘मुस्लिम बुरा न मान जाएं, कांग्रेस नेता पटवारी नें सौ चूहे कहावत में हज को लिखा तीर्थ’- दलित नेता हरि मांझी

इंदौर (MP) : महिला विरोधी बयान के बाद तीर्थ पर बयान से कांग्रेस नेता को विरोध झेलना पड़ रहा है।

पिछले दिनों महिला विरोधी बयान को लेकर विवादों में रहे कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी नें फिर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।

दरअसल पूर्व खेलमंत्री पटवारी मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानों और पलटवार कर रहे थे। जिसके लिए जीतू नें एक चर्चित कहावत “सौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली” का सहारा लिया लेकिन उसमें शब्दों की हेराफेर कर दी।

उन्होंने कहावत में हज की बजाय तीरथ लिख दिया जिसको लेकर रिप्लाई में यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे और उनपर तुष्टिकरण का आरोप लगा दिया। वहीं बिहार के दलित BJP नेता व पूर्व सांसद हरि मांझी नें भी जीतू के बयान पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया।

पहले जानते हैं जीतू ने बयान में क्या कहा था- “सौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तीरथ को चली” । सिंधिया और छल कपट। जरा रानी लक्ष्मीबाई से तो पूछते कि वह क्यों शहीद हो गई थी। कांग्रेस सरकार भी सिंधिया के बंगलोर तीर्थ जाने के कारण ही गिरी थी।”

अब इस बयान में विवादित हिस्से पर भाजपा नेता मांझी ने कहा कि “कांग्रेस इतनी सेक्युलर है कि मुहावरा में भी “घोटाला” करती है।”

आगे भाजपा नेता ने कांग्रेस पर हिंदू भावना आहत करने का आरोप भी लगाया और जोड़ते हुए कहा कि “मुस्लिम धर्म बुरा ना मान जाए इसलिए “हज” शब्द हटाकर “तीर्थ” शब्द जोड़ दिया है। आख़िर हिंदुओं की भावना से इन कांग्रेसियों को क्या लेना-देना।”

सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस की नजरें :

कांग्रेस आगामी उपचुनाव को लेकर ग्वालियर चंबल क्षेत्र में ज्यादा फोकस कर रही है। इसकी वजह भी है, ग्वालियर-चंबल संभाग में ही सबसे ज्यादा 17 सीटों पर उपचुनाव होना है। बता दें कि 16 सिंधिया समर्थक और एक विधायक के निधन से रिक्त विधानसभा क्षेत्र यहीं आते हैं। खुद पूर्व सीएम कमलनाथ का फोकस भी इन्हीं विधानसभा क्षेत्रों पर ज्यादा रहेगा। पार्टी कुछ दिनों में ही वर्चुअल रैली की भी शुरूआत करेगी।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ़ POK में बच्चों ने किया प्रदर्शन, पाक के खिलाफ भी लगाए नारे !

Next Story

दबंग सपा नेता ने ब्राह्मण होने की वजह से प्रवक्ता रोली मिश्रा को सोशल मीडिया पर किया सेक्सुअली हरास, कंप्लेंट पर कार्यकर्ताओ ने जातिवादी गालियां बकी

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…