‘सिख दंगों के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को पकड़ने की बजाय प्रोमोशन मिला- सिख नेता का गृहमंत्री को पत्र

नई दिल्ली: सिख विरोधी दंगों में अदृश्य शक्ति के खिलाफ जांच के लिए सिख नेता ने गृहमंत्री को पत्र लिखा है।

सुप्रीम कोर्ट को 1984 के सिख विरोधी दंगों में 186 मामलों की जांच करने वाली जस्टिस ढींगरा कमेटी नें लगभग छह महीने पहले ही अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। द ट्रिब्यून रिपोर्ट के अनुसार अब इसके बाद भाजपा के सिख नेता और “हस्तक्षेपकर्ता” आरपी सिंह खालसा ने गृह मंत्री अमित शाह को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

सिंह ने अपने पत्र में गृहमंत्री को लिखा है कि मामले में दोषियों के खिलाफ भारत सरकार के “वादा” को तत्काल बिना किसी देरी के वादे के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए। वादे को याद दिलाते हुए केंद्र द्वारा तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, जैसा कि गृह मंत्रालय की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के सामने कहा था।

सिंह ने केंद्र से इस संगठित नरसंहार के पीछे “अदृश्य हाथ” की जांच के लिए एक नई एसआईटी बनाने का भी आग्रह करते हुए कहा कि, “यह भी ध्यान में रखते हुए प्रार्थना की जाती है कि 30 साल से अधिक समय के बाद भी सिख समुदाय को न्याय नहीं दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि “रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से यह दोहराया गया है कि हिंसा, दंगों के साथ-साथ इसमें शामिल व्यक्तियों को मंजूरी, लेकिन दंगाइयों तक सीमित नहीं है, वास्तव में सरकार के शीर्ष से अदृश्य हाथ से सुनियोजित थे। हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के बजाय पिछले 30 वर्षों में कई पुलिस अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों को पदोन्नत किया गया है।”

सिखों को न्याय के लिए गुजरे जमाने:

सर्वोच्च न्यायालय ने 11 जनवरी, 2018 को अपने आदेश में 186 मामलों के संबंध में आगे की जांच के संबंध में दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया। समिति को औपचारिक रूप से 9 फरवरी, 2018 को एमएचए द्वारा अधिसूचित किया गया था। समिति के दो सदस्य फरवरी में शामिल हुए, हालांकि, तीसरे सदस्य व्यक्तिगत आधार बताते हुए शामिल नहीं हुए। सिंह के हस्तक्षेप पर, सुप्रीम कोर्ट ने 4 दिसंबर, 2018 को समिति के संविधान को दो-सदस्यीय में बदल दिया, जिसमें दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ढींगरा और आईपीएस अभिषेक दुलार शामिल थे।

14 दिसंबर, 2018 को, MHA ने समिति को फिर से अधिसूचित किया। 15 जनवरी, 2020 को एमएचए ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उसने एसआईटी की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया, जिसने 1984 के सिख विरोधी दंगों में दिल्ली पुलिस के कई कर्मियों को फंसाया और कहा कि इसके अनुसार कार्रवाई होगी।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’


+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP में गंगा किनारे कर्मकांड करने पर लगेगा टैक्स, संत समाज हुआ आग बबूला !

Next Story

RSS की तर्ज पर भीम आर्मी ने बनाया प्रचारक, प्रचारक ने “मादरचो$ भो$ड़ी गुफा में जाकर गां$ सुजा” कह किया प्रचार

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…