नई दिल्ली: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने देश को बड़ी सौगात दे दी है।
देश आज अपना 74वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जहां हर कार्यक्रम आयोजित किए वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 7वीं बार लाल किले की प्राचीर से ओजस्वी भाषण दिया।
उधर धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में इस तरह का दूसरा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जम्मू और कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि “बंटवारे के लिए जिम्मेदार लोगों ने यहाँ धर्म के आधार पर यहां विभाजन बनाने का भी प्रयास किया था। यहां के लोगों ने उनकी विचारधारा को हमेशा खारिज किया।”
सिन्हा ने आगे कहा कि “विभाजन के समय धार्मिक उन्माद को खारिज करते हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों ने खुद को राष्ट्रीय भावना से जोड़ा।”
आज स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के आत्मनिर्भर भारत अभियान संकल्प को जोरो से उठाया। उन्होंने कहा कि इतिहास है कि भारत जब एक बार ठान लेता है तो करके मानता है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’